Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नागिन की इस एक्ट्रेस की कातिलाना अदा बनी चर्चा का विषय, फोटो देखकर आप भी कहेंगे वाह

Published

on

Loading

मुम्बई। टीवी की कई एक्टे्रस आजकल अपने सेक्सी अदाओं के चलते बेहद कम समय में सुर्खियों में आ जाती है।

कई ऐसी एक्ट्रेस है जो छोटे पर्दे के सहारे बॉलीवुड का सपना देखती है। टीवी के सुपर हिट शो नागिन में अहम भूमिका में निभाने वाली अदा खान आजकल एकदम नये लुक में नजर आ रही है।

 

उनका यह लुक देखकर हर कोई उनको खूब पसंद कर रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सेक्सी और बोल्ड फोटोस शेयर कर सनसनी मचा डाली है।

 

Happiest birthday guys? stay blessed ❤️ @karanveermehra @barkhasengupta ?

A post shared by adaa (@adaakhann) on

नागिन पार्ट वन और पार्ट टू में अदा खान ने शेषा के रोल में नजर आईं थी।

 

अदा खान सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर कुछ ज्यादा एक्टिव रहती है।

उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की तो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है।

अदा खान हाल में ही एक शॉट मूवी एक मुलाकात में अहम रोल करती नजर आईं थी। उनके साथ शशांक व्यास भी थे। इस शॉट फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।

Stay ladylike ! ? Thank u @the_adhya_designer Jewelry @aquamarine_jewellery

A post shared by adaa (@adaakhann) on


अदा इससे पूर्व टीवी के कई शो में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। उनमें सबसे प्रमुख पीया बसंती रे, कोड रेड, नागिन,पालमपुर एक्सप्रेस, बहनें, अमृत मंथन, मेरा दिल,क्राइम पेट्रोल जैसे शो में नजर आ चुकी है। दरअसल अदा खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में केवल अपनी खूबसूरती को लेकर रहती है। इतना ही नहीं हॉटनेस के मामले में वह दूसरी एक्ट्रेस से कई आगे नजर आती है।

कुल मिलाकर उनकी खूबसूरती को लेकर छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड में उनकी धमक देखने को मिल रही है।

मनोरंजन

फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सांपों के जहर सप्लाई से ही जुड़ा हुआ है। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश और अन्य लोगों के खिलाफ दायर एक एफआईआर और आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद प्रिवेंशन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा खबर ये भी है कि ईडी एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। ईडी ने एल्विश पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

एल्विश यादव को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव गौतमबुद्ध नगर की बक्सर जेल में बंद थे। 17 मार्च को एल्विश को पांच अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने एक बैंकेट हॉल में छापा मारकर 4 सपेरों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और 9 सांप और उनका जहर बरामद किया गया था। एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करते थे और सांपों का इस्तेमाल अपने वीडियो शूट के लिए भी करते थे।

दरअसल साल 2023 के अंत में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उनके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल और खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने पार्टी वाली जगह पर रेड की थी, जहां पांच सेपेरों के पास से कोबरा समेत नौ सांप और 20 एमएल जहर मिला था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया था।

इसके बाद संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात करता सुनाई देता है। इसमें राहुल कह रहा है कि वह एल्विश की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल हो चुका है। राहुल पार्टियों में अपने अन्य सपेरे दोस्तों के साथ गया था। हालांकि, बाद में सभी को जमानत मिल गई थी। पुलिस टीम ने एल्विश यादव के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला, जब उसके खिलाफ नोएडा पुलिस को पर्याप्त सबूत मिल गए तो पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया। पूछताछ के बाद उसे नोएडा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पांच दिन तक जेल में रहने के बाद एल्विश जमानत पर छूट गया।

Continue Reading

Trending