Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में हर रोज आत्महत्या करते हैं 3 से ज्याादा किसान

Published

on

कृषि,मध्यप्रदेश,गृहमंत्री-बाबू-लाल,हालांकि,विधानसभा,कांग्रेस,मुकेश-नायक,बाबू-लाल-गौर,होशंगाबाद,रायसेन,रामनिवास,आत्महत्या

Loading

भोपाल | लगातार तीसरी बार कृषि कर्मण पुरस्कार जीतने वाले राज्य मध्यप्रदेश मंे हर रोज तीन से ज्यादा किसान खुद को खत्म कर लेते हैं। राज्य के गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने सोमवार को बताया कि दो साल के भीतर 2276 किसानों ने आत्महत्या की है। सुशासन वाले राज्य के गृहमंत्री को इसका समाधान योग केंद्र खोलने में दिखता है। उन्होंने किसान आत्महत्या रोकने के लिए योग केंद्र खोलने का भरोसा दिलाया है। वह योग केंद्र के लिए हालांकि केंद्र सरकार के भरोसे हैं।

विधानसभा में कांग्रेस विधायक मुकेश नायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने सोमवार को बताया कि बीते दो वर्षो में राज्य में कुल 2276 किसानों ने आत्महत्या की है। गृहमंत्री आत्महत्या के मुख्य कारण बीमारी, नशे की लत व पारिवारिक कलेश को मानते हैं। गृहमंत्री द्वारा जारी किए गए किसानों की आत्महत्या के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि हर रोज तीन से ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले जबलपुर में सामने आए हैं, जहां 302 किसानों ने आत्महत्या की है। इसी तरह झाबुआ में 203 किसानों ने मौत को गले लगाया है।

राज्य में इंदौर के अलावा नीमच, आगर, सिवनी, होशंगाबाद, रायसेन आदि जिलों में बीते दो वर्षो में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है। राजधानी भोपाल में सिर्फ दो किसानों ने आत्महत्या की है। कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत ने भी एक सवाल के जरिए आत्महत्या का मामला उठाया। उनका कहना था कि राज्य सरकार किसानों की आत्महत्या पर सरकारी योजनाएं तो गिना देती हैं, मगर आत्महत्या की संख्या मंे कमी नहीं आ रही है। गृहमंत्री गौर ने कहा कि सरकार आत्महत्या के मामले में गंभीर है। किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए सरकार द्वारा योग केंद्र शुरू किए जाएंगे।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending