Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

स्पेन ने डेविस और फेडरेशन कप के लिए कप्तानों की नियुक्ति की

Published

on

Loading

मेड्रिड, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| सेर्गी ब्रुग्एरा और एनाबेल मेडिना गैरिगुयेस को डेविस कप और फेडरेशन कप के लिए स्पैनिश रॉयल टेनिस फेडरेशन (आरएफईटी) ने टीम का कप्तान नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ब्रुग्एरा और मेडिना ने आरएफईटी के साथ दो साल का करार किया है जोकि 1 जनवरी 2018 से शुरू होगा। इससे पहले कनचिटा मार्टिनेज दोनों टीमों के कप्तान थे।

मेडिना गैरिगुयेस ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, सच में जब खेल निर्देशक, जेवियर सोलर ने मेरे सामने कप्तानी की पेशकश की, तो मुझे कोई संदेह नहीं था।

मेडिना की सर्वोच्च रैंकिंग 16 रही है। उन्होंने 2009 में इसे हासिल किया था। वह अबतक 11 एकल और 28 युगल मुकाबले जीत चुकी हैं।

मेडिना ने कहा कि उनकी नई जिम्मेदारी अलग प्रकार की चुनौती लेकर आएगा क्योंकि वह को फेड कप और डब्ल्यूटीए टूर में खेले अनुभवी खिलाड़ियों का नेतृत्व करेंगी।

फेड कप के वर्ल्ड ग्रुप 2 के पहले टाई में स्पेन 10-11 फरवारी के बीच इटली से भिड़ेगी।

ब्रुग्एरा ने कहा कि वह स्पेन के डेविस कप के कप्तान बनकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

43 वर्षीय ब्रुग्एरा 1993 और 1994 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending