Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ममता के मंत्री की गुंडई, बैंककर्मी पर बम की तरह फटे

Published

on

Loading

कोलकाता। हमारे देश में नेता भीड़ में अपना रसूख दिखाने से कोई भी मौका नहीं नहीं चूकते। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले का है। यहां राज्य की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री रबींद्रनाथ घोष एक बैंक कर्मी को धमकी देते हुए कैमरे में कैद हो गए।

दरअसल, लोगों ने मंत्री से बैंक की अव्यवस्था को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद वह बैंक पहुंचे थे। वह बैंककर्मी को उसके कर्तव्य की तो याद दिला रहे थे, लेकिन इसी दौरान वह कुछ ज्यादा ही तैश में आ गए और थप्पड़ मारने की बात कह डाली। यह बात वीडियो में कैद हो गई। वीडियो में उन्हें साफ तौर पर कर्मचारी से बहस करते और लोगों को हो रही असुविधाओं पर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में साफ दिखता है कि कैसे मंत्री सरकारी कर्मचारी पर तमतमाए जा रहे हैं। यह बैंककर्मी जैसे ही कुछ बोलने लगता है, मंत्री रबींद्रनाथ घोष उसे तुंरत डांट देते हैं। मंत्री जी बैंककर्मी को थप्पड़ मारने का इशारा भी करते है और उसे धमकी देते हैं कि वह ऐसा कर सकते है।

मंत्री ने कहा, ‘इस जगह के रखरखाव की जिम्मेदारी किसकी है?’ इस पर बैंककर्मी ने कहा, ‘हेड ऑफिस की।’ बैंककर्मी के इतना कहते वह उसपर चिल्लाने लगे। दोनों के बीच बहस बढ़ गई और इसी दौरान मंत्री ने उसे टोकते हुए कहा, ‘शट-अप, बात कम करो, एक थप्पड़ लग जाएगा।’

नेशनल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा एलान, कहा- 77 साल का हो गया हूं, ये मेरा आखिरी चुनाव

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा कि नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 77 साल का हो गया हूं। 82 की उम्र में कौन चुनाव लड़ेगा। इसलिए नए लोगों को मौक़ा देना चाहिए।

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चचौरा में मतदान केंद्र संख्या 24 पर मशीन कहती है कि 50 वोट डाले गए हैं, जबकि वहां सिर्फ 11 वोट डाले गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है। भाजपा नेता 100 मीटर के दायरे में हैं और भगवान राम के बैनर और पोस्टर के साथ हैं। कांग्रेस नेता पंकज यादव पुलिस स्टेशन में हैं, लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुले घूम रहे हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश की 9 सीट पर वोटिंग हो रही है। इन्हीं में एक सीट राजगढ़ भी है जो दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है।

Continue Reading

Trending