Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

तेल मूल्य 53.83 डॉलर प्रति बैरल

Published

on

पेट्रोलियम,पीपीएसी,53.83 डॉलर,बैरल,भारतीय,मुकाबले,विनिमय,बराबर

Loading

नई दिल्ली | पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा बुधवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत मंगलवार को 53.83 डॉलर प्रति बैरल रही। यह कीमत इससे पिछले कारोबारी दिवस सोमवार को 50.20 डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को 3,323.46 रुपये प्रति बैरल हो गई, जो सोमवार को 3,106.38 रुपये प्रति बैरल थी।

आलोच्य अवधि में भारतीय मुद्रा में तेल मूल्य में वृद्धि दर्ज की गई। ऐसा डॉलर मुद्रा में तेल मूल्य बढ़ने के कारण हुआ। इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में हालांकि तेजी आई। मंगलवार को रुपये/डॉलर की विनिमय दर 61.74 रुपये प्रति डॉलर रही। इससे पिछले कारोबारी दिवस सोमवार को यह विनिमय दर 61.88 रुपये प्रति डॉलर थी। एक बैरल 42 अमेरिकी गैलन या लगभग 159 लीटर या 35 इम्पीरियल गैलन के बराबर होता है।

बिजनेस

कमर्शियल LPG सिलेंडर्स के दाम में गिरावट, यहां चेक करें नई कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के दिन मोदी सरकार ने देशवासियों को खुशखबरी दी है। आज एक जून से सिलेंडर के दाम घट गए हैं। IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। आज 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 69.50 रुपये सस्ता मिलेगा। कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा।

तेल कंपनियों ने तुरंत प्रभाव से नई कीमतें लागू कर दी हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1745.50 रुपये में मिलता था, लेकिन अब 1676 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1698.50 रुपये में बिकता था, अब 1629 रुपये में बिकेगा।

चेन्नई में सिलेंडर का दाम 1911 रुपये था, जो अब 1,841.50 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 19 किलोग्राम का LPG सिलेंडर 1859 रुपये में मिलता था, अब 1789.50 रुपये में मिलेगा।

ये पहली बार नहीं है,जब कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले 1 मई को 19 KG के सिलेंडर की कीमत 19 रुपये कम हुई थी। वहीं अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 30.50 रुपये घट गई थी।

Continue Reading

Trending