Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

धौनी की मैच जिताऊ पारी से फैन गद्गद, आलोचक भी सहमे

Published

on

महेंद्र सिंह धौनी , टीम इंडिया के पूर्व कप्ता न, विस्फोोटक पारी, सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट

Loading

पुणे : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में पुणे टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को मैच में विस्‍फोटक्‍ पारी खेलकर जोरदार वापसी की।

महेंद्र सिंह धौनी , टीम इंडिया के पूर्व कप्ता न, विस्फोोटक पारी, सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट

धौनी ने अपने तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को रोमांचक जीत दिलायी। पुणे ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया।

धौनी ने शनिवार को आईपीएल कैरियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्‍होंने 34 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली। उन्होंने सिद्धार्थ कौल की पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 179 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिलाई।

धौनी ने मनोज तिवारी (आठ गेंद में नाबाद 17) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 3.5 ओवर में 58 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की।

धौनी ने दिया आलोचकों को जवाब

आईपीएल 10 के मैचों में महेंद्र सिंह धौनी कुछ खास नहीं कर पाये थे। बल्‍ले ने खामोशी ओढ़ ली तो उन्‍हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। क्रिकेट के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने तो यहां तक कह डाला कि धौनी आईपीएल में अब भी खेल रहे हैं यह काफी आश्‍चर्य की बात है। हालांकि इसपर दादा को विरोध का सामना भी करना पड़ा।

आईपीएल 10 आरंभ होने से पहले धौनी ने पुणे टीम की कप्‍तानी छोड़ने की घोषणा की। इस समय भी खबर आयी कि उन्‍होंने कप्‍तानी नहीं छोड़ी बल्कि उन्‍हें कप्‍तानी से हटाया गया। खुद टीम के ऑनर ने इस बात का खुलासा किया। धौनी ने तमाम विरोधों के बाद भी कोई टिप्‍पणी नहीं की। अब उन्‍होंने  मैच में तूफानी पारी खेलकर अपने आलोचकों को मुंह बंद कर दिया।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending