Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सिद्धार्थ मुझे उग्र मानते हैं : विद्या बालन

Published

on

विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जूम चैनल, आगामी फिल्म, बेगम जान, राष्ट्रीय पुरस्कार

Loading

मुंबई | अभिनेत्री विद्या बालन ने बताया कि उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर उन्हें उग्र स्वभाव की महिला मानते हैं। विद्या ने ‘जूम’ चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2’ चैट शो के दौरान अपनी आगामी फिल्म ‘बेगम जान’ और पति सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्तों के बारे में बातें की।

विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जूम चैनल, आगामी फिल्म, बेगम जान, राष्ट्रीय पुरस्कार

इसका प्रसारण ‘जूम’ चैनल पर शनिवार को होगा। शो में विद्या के साथ फिल्मकार महेश भट्ट भी मौजूद थे। चैनल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विद्या ने इस फिल्म को करने की एक वजह यह भी बताई कि उन्हें किसी भी गलत चीज को लेकर गुस्सा आ जाता है और इसे पर्दे पर दर्शाने के लिए उन्हें ‘बेगम जान’ बेहतरीन फिल्म लगी।

विद्या ने कहा, “इस पर बातचीत की शुरुआत भट्ट साहब से तब हुई जब हम ‘हमारी अधूरी कहानी’ का प्रचार कर रहे थे। एक विमान में सफर के दौरान मैंने उन्हें बताया कि अपने भीतर के इस जज्बात को मैं व्यक्त करना चाहती हूं।” उन्होंने कहा, “कुछ समय बाद भट्ट साहब ने मुझे ‘बेगम जान’ की पेशकश की.. लेकिन जो गुस्सा व आक्रामकता पर्दे पर नजर आ रही है, वह आसान नहीं था।

पर हां, एक बार जब आप बंदिशों को तोड़ते हैं तो यह बेहतरीन अनुभव होता है। सिद्धार्थ को लगता है कि मेरा स्वभाव थोड़ा उग्र है।” ‘बेगम जान’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी की बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ का हिंदी रूपांतरण है। विद्या इस फिल्म में एक वेश्यालय की मालकिन बनी हैं। यह 1947 के विभाजन की पृष्ठभूमि पर है। महेश और मुकेश भट्ट की विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending