Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा हैं ऋषि कपूर, अब मांगते फिर रहे माफी

Published

on

Loading

rishi-kapoorनई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का अवार्ड खरीदने पर माफी मांगी है। ऋषि ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने लिए 30 हजार रुपये में अवार्ड खरीदा था।

समाचार चैनल ‘इंडिया टुडे टीवी’ को दिए साक्षात्कार के दौरान मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने जब ऋषि द्वारा ‘फिल्मफेयर अवार्ड’ खरीदने का मुद्दा उठाया तो ऋषि ने कहा, “ना, ना, ना..मैंने अवार्ड के नाम का खुलासा नहीं किया है..सिर्फ इतना कहा है कि मैंने अपनी फिल्म ‘बॉबी’ के लिए वह अवार्ड खरीदा था।”

सरदेसाई ने जब उन्हें याद दिलाया कि उन्हें उस वर्ष बॉबी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ‘फिल्मफेयर अवार्ड’ मिला था, जो उन्होंने अमिताभ बच्चन (जंजीर) को पछाडक़र लिया था, तो ऋषि ने कहा, “यह उनमें से एक अवार्ड था।”

ऋषि ने यह भी कहा कि वह ‘इसे लेकर खुद को दोषी मानते हैं’। 64 वर्षीय अभिनेता ने कहा, “लेकिन उस समय मैं मुश्किल से 20-21 साल का रहा होउंगा। बॉबी हिट होने के बाद अचानक मैं बहुत बड़ा स्टार हो गया था। मैं वास्तव में एक बिगड़ैल बच्चा था। उन दिनों मेरे पांव जमीन पर नहीं पड़ते थे..तभी एक व्यक्ति मेरे पास आए और कहा कि मुझे वह अवार्ड मिल सकता है..उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं वह अवार्ड पाना चाहूंगा? तो मैंने कह दिया ‘क्यों नहीं’। उस व्यक्ति ने कहा कि इसके लिए मुझे 30 हजार रुपये देने पड़ेंगे। तब यह बहुत बड़ी रकम थी।”

ऋषि कपूर ने कहा, “अब पूरी घटना को देखता हूं तो मेरा मन यह मानने को करता है कि हो सकता है कि वह अवार्ड मुझे मेरी काबिलियत के लिए ही मिला हो, क्योंकि जिस व्यक्ति को मैंने रुपये दिए, मुझे नहीं पता कि उसने उन रुपयों का क्या किया।”

ऋषि से जब पूछा गया कि क्या यह उनके जीवन की सबसे बुरी घटना है? तो ऋषि ने कहा, “बिल्कुल.. यह मेरी कच्ची उम्र का दोष है, मेरे पास सोचने-समझने की शक्ति नहीं थी, उस समय मेरे लिए कुछ भी सही-गलत नहीं था। मैं एक धनी व्यक्ति का बेटा था और अभिनेता होने के बाद मैं खुद को और धनी महसूस करने लगा था। मैंने यहां-वहां रुपये उड़ाए और मुझे इसका बेहद अफसोस है।”

ऋषि कपूर ने कहा, “मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.. लेकिन अब यह मेरे जीवन का हिस्सा है।”

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending