Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मेरा निर्वाचन रिबन काटने के लिए नहीं, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए : मोदी

Published

on

Loading

देहरादून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के पक्ष में आवाज उठाते हुए मंगलवार को कहा कि इस कदम का उद्देश्य देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकना और भारत को उसका गौरव वापस दिलाना है। मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी के परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली में कहा, “भ्रष्टाचार ने देश को बर्बाद कर दिया, जो कभी ‘सोने की चिड़िया’ के नाम से जाना जाता था। अगर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर होना है, तो इस लूट-खसोट, भ्रष्टाचार को बंद करना होगा।” उन्होंने भ्रष्टाचारियों तथा काले धन से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

भीड़ की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने राज्य के लोगों से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य को परेशानियों से बाहर निकालने का यही एकमात्र रास्ता है।मोदी ने कहा, “उत्तराखंड एक ऐसे गड्ढे में चला गया है, जिससे उसे बाहर निकालने के लिए दो इंजन की जरूरत है। इन दो इंजनों में से एक दिल्ली में (केंद्र सरकार) है, जबकि दूसरे की देहरादून (राज्य सरकार) में जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “आपने एक इंजन पहले ही दिल्ली में बिठा दिया है, जबकि अब दूसरे इंजन को देहरादून में बिठाने की बारी है।”उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे।देश की प्रगति की राह में भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा रोड़ा बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें देश के लोगों ने 2014 के चुनाव में रिबन काटने और उद्घाटन दीप जलाने के लिए वोट नहीं दिया था।

उन्होंने कहा, “वे (लोग) मुझसे कार्रवाई चाहते थे और मैं यहां भ्रष्ट लोगों तथा काले धन से निपटने के लिए हूं। काले धन का इस्तेमाल मानव तस्करी, मादक पदार्थ, माफिया तथा अंडरवर्ल्ड के लिए हो रहा था।”उन्होंने ‘भ्रष्टों तथा काला धन जमा रखने वालों का पक्ष लेने’ के लिए एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा।

मोदी ने नोटबंदी के बाद परेशानियां सहने और भ्रष्टाचार तथा काले धन के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया।मोदी ने कहा, “भारत के लोग कुल मिलाकर ऐसे लोग हैं, जो ईमानदारी का पक्ष लेते हैं और मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे आपका आशीर्वाद प्राप्त है, नहीं तो पता नहीं इन राजनीतिज्ञों ने मेरा क्या किया होता, यह तो ईश्वर ही जानता है।”

नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वाले लोगों पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टों को पसीना आ रहा है, क्योंकि उनकी सरकार उनके पीछे लगी है, जिन्होंने लोगों का पैसा लूटा है।उन्होंने भ्रष्टों को कानून के दायरे में लाने तथा गरीबों की पाई-पाई का हिसाब लेने के संकल्प को रेखांकित किया।अपनी सरकार की ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के वित्तीय संकट को समझने और बकाया रकम चार किश्तों में लेने पर सहमति जताने के लिए रक्षाकर्मियों को सलाम किया।

उन्होंने यह भी बताया कि ओआरओपी योजना के तहत 6,600 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं।मोदी ने युवाओं व बेरोजगारों को लुभाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ग्रुप सी तथा ग्रुप डी की नौकरियों में साक्षात्कार को खत्म कर दिया, जहां बहुत भ्रष्टाचार था और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था।उन्होंने कहा, “अब केवल मेरिट से ही नौकरी मिलेगी, जबकि इससे पहले इसके लिए नोट देना पड़ता था।”प्रधानमंत्री ने चार धाम की सालाना तीर्थयात्रा के लिए ‘ऑल वेदर’ रोड की आधारशिला रखी।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending