Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने तिरुमाला मंदिर में पूजा की

Published

on

Loading

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने तिरुमाला मंदिर में पूजा कीतिरुपति | श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को तिरुपति के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी मैत्री विक्रमसिंघे भी थीं।

विक्रमसिंघे दंपति ‘वैकुंठम क्यू कॉम्प्लेक्स’ के रास्ते मंदिर के प्रवेश द्वार पहुंचे और पूजा अर्चना की।

दर्शन के बाद रंगनायकुला मंडप में पुजारियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष कृष्णमूर्ति ने प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को प्रसाद दिया।

प्रधानमंत्री बुधवार शाम को तिरुपति पहुंचे थे और रात को श्रीकृष्णा रेस्ट हाउस में ठहरे थे।

विक्रमसिंघे के साथ जेल सुधार और हिंदू धार्मिक मामलों के मंत्री डी.एम. स्वामीनाथन और बुनियादी ढांचा एवं सामाजिक विकास मंत्री पलानी थिगंबरम भी थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending