Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हिंदी में गाना गर्व की बात होगी : शार  

Published

on

Loading

हिंदी में गाना गर्व की बात होगी : शार  

नई दिल्ली | अमेरिका से भारत आकर अपने रॉक म्यूजिक से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देने वाले रैपर शार अपने नए सिंगल ट्रैक ‘एच डी वीडियो’ के जरिए भारतीय लोगों के दिलों में जगह बनाने की ख्वाहिश रखते हैं। शार का कहना है कि वह चाहते हैं कि अमेरिका के साथ ही उनके गीतों को लोग भारत में भी पसंद करें।

हाल ही में रिलीज हुए नए सिंगल ट्रैक ‘एच डी वीडियो तू हाई डेफनेशन’ के बारे में शार ने बताया, “मेरे इस गीत की पूरी शूटिंग हॉलीवुड में हुई है, इससे पहले कभी किसी भारतीय गाने की शूटिंग हॉलीवुड में नहीं हुई है। इसका वीडियो, संगीत और लोकेशन सबकुछ बिलकुल नया और विश्वसनीय है, जो पहले कभी शायद ही किसी गाने में देखने को मिला है।”

उन्होंने आगे बताया, “यह अर्बन-पंजाबी गाना है, जो हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी के शब्दों से बना है। इस गाने की वीडियो में जिस तरह के बाइकों का इस्तेमाल किया गया है वह भारतीय दर्शकों के लिए एकदम नया अनुभव होगा।”

संगीतकार, संगीत निर्देशक, छायाकार, गीतकार रैपर और गायक पहले ऐसे पंजाबी रैपर हैं, जिन्होंने देसी संगीत की ओर एक अलग तरह के खिंचाव को लाने की कोशिश की है।

शार मूल रूप से पंजाबी हैं और वह अमेरिका में रहते हैं। 17 साल की उम्र में संगीत की दुनिया में काम कदम रखने वाले शार से जब उनके अब तक के सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने अपने करियर में संगीत बनाने और गाने लिखने के साथ ही अभिनय, सिनेमैटोग्रॉफी, फोटोग्रॉफी जैसे कई काम किए हैं। मैं लगातार काम कर रहा हूं और मैं हमेशा कठिन परिश्रम करने में यकीन रखता हूं।”

अमेरिका में पले-बढ़े शार आमतौर पर पंजाबी और अंग्रेजी भाषा ही जानते हैं, शार से जब पूछा गया कि क्या उनकी हिंदी में भी गाना गाने की भी ख्वाहिश है, तो इस पर उन्होंने कहा, “बिलकुल, मैं हिंदी में जरूर गाना चाहूंगा। अभी हालांकि तय नहीं है कि यह कब संभव होगा। मैं वादा तो नहीं कर रहा लेकिन कभी न कभी लोगों को मेरा हिंदी गाना भी जरूर सुनने को मिलेगा। मैं भारतीय हूं और संगीत के क्षेत्र से जुड़ा हूं इसलिए हिंदी में गाना मेरे लिए गर्व की बात होगी।”

कैमरे के पीछे काम करने के साथ ही कैमरे के सामने भी नजर आने वाले इस प्रतिभाशाली कलाकार को अपने गीत की ओर लोगों का ध्यान आकर्षण करना बखूबी आता है।

शार इससे पहले ‘दिल विच’, ‘हॉलीवुड गर्ल’, ‘अंखिया’, ‘पूछी ना’ जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं। उनकापहला गाना ‘अंखिया’ 2012 में रिलीज हुआ था और उसके बाद 2013 में उन्होंने अपने दूसरे गाने ‘पूछी ना’ से लोगों के बीच मौजूदगी दर्ज की।

दुनियाभर के संगीत समारोहों में प्रस्तुति दे चुके शार की लोकप्रियता विदेशों में भारत से अधिक है। विदेशों खासकर अमेरिका की तुलना में उनके गीतों की भारत में लोकप्रियता के सवाल पर उन्होंने बताया, “मैं चूंकि अमेरिका में रहता हूं, इसलिए यहां के लोगों और प्रशंसकों से संपर्क थोड़ा कम है।”

उन्होंने बताया, “मेरे पंजाबी गानों ने हालांकि मुझे भारतीय प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रियता दिलाई है और इसलिए मैं अपने गाने के प्रचार के लिए खासतौर पर भारत आया हूं। भारतीय संगीत दुनिया भर में सुना जाता है और भारतीय संगीत के दुनिया भर में प्रशंसक हैं।”

आपने जैसा बताया कि यह पूरी तरह हॉलीवुड में शूट किया गया है और इस गीत के जरिए पहली बार भारतीय प्रशंसकों को खास अनुभव मिलेगा, आपको इस गाने से कितनी उम्मीदें है, “हमारी इससे बहुत ही उम्मीदें हैं। हमने इस गीत में नयापन और ताजगी लाने की कोशिश की है, ताकि लोग जब इसे देखें तो उन्हें महसूस हो कि वह एक नए तरह के गीत-संगीत का अनुभव कर रहे हैं। मेरी और मेरी पूरी टीम की इस गीत से काफी उम्मीदें जुड़ी हैं।”

मनोरंजन

हाईकोर्ट पहुंचे जैकी श्रॉफ, बिना इजाजत ‘भ‍िडू’ बोला तो देना होगा 2 करोड़ जुर्माना

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्‍टर जैकी श्रॉफ को आपने अक्सर ‘भ‍िडू’ शब्द का प्रयोग करते सुना होगा। कई बार उनसे मुलाकात के दौरान उनके फैंस भी इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब अगर आपने आगे से ऐसा किया तो आपको 2 करोड़ रु का जुर्माना देना पड़ सकता है। एक्‍टर ने ‘व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा’ के तहत ‘भ‍िडू’ शब्‍द के इस्‍तेमाल पर दिल्‍ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कई संस्‍थानों के ख‍िलाफ केस किया है।

यह मामला उन संगठनों के खिलाफ दायर किया गया है जो जैकी श्रॉफ का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना व्यावसायिक लाभ के लिए कर रहे हैं। उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में जल्द ही अपना फैसला सुनाएगा ताकि अभिनेता के प्रचार अधिकारों की रक्षा की जा सके। मामले को कल 14 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड अभिनेता ने गोपनीयता और प्रचार अधिकार के लिए अदालत से मदद मांगी है। इससे पहले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोगों को अभिनेता की नकल करने और उनकी सहमति के बिना उनकी आवाज का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

दूसरी ओर पिछले साल अनिल कपूर ने भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इसके अलावा, इस साल जनवरी में अनिल कपूर ने केस जीत लिया। इसमें उन्होंने ‘झकास’ शब्द वाला तकिया कलाम, अपने नाम, आवाज, बोलने के तरीके, छवि, समानता और हावभाव की सुरक्षा की मांग की थी। उनका कहना था कि इसका प्रयोग न किया जाए।

Continue Reading

Trending