Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इंडिया मांगे मोर

Published

on

नगरोटा में एक और बड़ा आतंकी हमला, सात जवानों की मौत, नोटबंदी, पीओके में सर्जिकल स्ट्रा इक

Loading

नगरोटा में एक और बड़ा आतंकी हमला, सात जवानों की मौत, नोटबंदी, पीओके में सर्जिकल स्ट्रा इक

terrorist attack in j&k

दिवाकर मिश्रा

जम्‍मू कश्‍मीर के नगरोटा में एक और बड़ा आतंकी हमला, दो अधिकारियों सहित सात जवानों की मौत और हम व्‍यस्‍त हैं नोटबंदी से उपजी सामयिक दिक्‍कतों पर बहस करने में, राजनीतिक रूप से एक दूसरे को शह-मात देने के खेल में और युवराज सिंह की शादी में। हर आतंकी हमले के बाद कहा जाता है एक कायराना हमले में हमारे इतने सैनिक शहीद हो गए।

मैं कहता हूं कहां यह कायराना हमला है वो एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं और हम उसे कायराना हमले का नाम दे रहे हैं। सच तो यह है कि यह एक साहसिक नहीं बल्कि दुस्‍साहसिक हमला है भारत की अस्मिता पर, भारत की अखंडता और भारत की क्षमता पर।

पीओके में सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद जिस तरह से हमारे कुछ राजनेताओं ने सवाल उठाए उससे इन आतंकियों और इनके आकाओं का मनोबल बढ़ना तय था क्‍योंकि वो जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा कार्यवाही करने पर भी और न करने पर भी सवाल उठाने वाले राजनीतिज्ञों की संख्‍या भारत में बहुत अधिक है।

क्‍या हम इस एक मुद्दे राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर भी एक नहीं हो सकते? क्‍या हमारी संसद एकसुर से हमारे नापाक पड़ोसी के खिलाफ किसी भी सरकार द्वारा की गई किसी भी कार्यवाही का समर्थन नहीं कर सकती?

सवाल वही है कि जब भाजपा सत्‍ता में रहेगी तो कांग्रेस उसके हर सही गलत कार्य का विरोध कर अपना विरोध दर्ज कराएगी और जब कांग्रेस सत्‍ता में रहेगी तो यही काम भाजपा करेगी। भारत के सभी राजनीतिक दल अपने निजी स्‍वार्थों में इतना लिप्‍त हो चुके हैं कि उन्‍हें राष्‍ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मसले पर भी एक होने की जरूरत महसूस नहीं होती लेकिन जनता तो इतनी स्‍वार्थी नहीं हो सकती। वो अपने लगातार शहीद होते जवानों का शव ढोते-ढोते थक गई है इसलिए चीख-चीखकर कह रही है कि इस नापाक पड़ोसी को एकबार ढंग से सबक सिखा दो।

वैसे इस समय भारत राजनैतिक, आर्थिक व सैन्‍य रूप से इतना सबल है कि यदि वो पाकिस्‍तान पर कोई कठोर निर्णय लेता है तो विश्‍व जनमत के उसके खिलाफ जाने की उम्‍मीद काफी कम है। चीन या उस जैसे कुछ भारत विरोधी देशों को छोड़ दें तो दुनिया के अधिकांश मुल्‍क पाकिस्‍तान की आतंक परस्‍त नीति को पहचान चुके हैं। ऐसे में भारत के पास यह सुनहरा अवसर है जब वह पाकिस्‍तान को अच्‍छी तरह सबक सिखा सकता है।

जहां तक परमाणु हथियारों के प्रयोग की बात है तो इतिहास गवाह है कि पाकिस्‍तान हमेशा से परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी देता आया है यदि हम इस बात से डरते रहे तो इसी तरह जवानों की शहादत देखने के लिए तैयार रहना चाहिए।

कहा गया है कि ऑफेंस इज द बेस्‍ट डिफेंस (आक्रमण ही सबसे अच्‍छी सुरक्षा है) और फिर शठे शाठ्यम समाचरेत की नीति पूरी तरह से पाकिस्‍तान के लिए ही बनी है। ऐसे में अच्‍छा हो यदि केंद्र सरकार जल्‍द से जल्‍द निर्णय लेकर पाकिस्‍तान को कड़ा सबक सिखाए और हां इसमें किसी विपक्षी दल के विरोध से निराश या हताश होने की जरूरत नहीं है।

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending