Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

भारत में पहले ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में शामिल होगी कोल्डप्ले

Published

on

ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल

Loading

ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवलनई दिल्ली| ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले ने 19 नवंबर को मुंबई में पहली बार होने वाले ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। आयोजकों ने उन खबरों को नकार दिया है, जिसके मुताबिक टिकटों की दर बेहद ऊंची होगी। समारोह की आधिकारिक वेबसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ग्लोबलसिटीजन डॉट ओआरजी’ के अनुसार, “इस बात की घोषणा करने को लेकर उत्साहित हैं कि विश्व शौचालय दिवस के दिन हम भारत में अब तक के पहले ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल की मेजबानी करने जा रहे हैं, जिसमें भारतीय बैंड सहित वैश्विक बैंड कोल्डप्ले हिस्सा ले रही है।”

कोल्डप्ले रॉकबैंड में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाइ बैरीमैन और विल चैंपियन जैसे मशहूर गायक हैं।  मार्टिन वैश्विक गरीबी परियोजना के सिलसिले में पिछले साल भारत आए थे। वह वैश्विक नागरिक समारोह के अध्यक्ष भी हैं।

एक खबर में दावा किया गया कि टिकटों की बिक्री 25,000 से 50,000 रुपये तक में होगी। लेकिन तमाम आशंकाओं को विराम देते हुए आयोजकों ने कहा, “सेंट्रल पार्क में हमारे सालाना फेस्टिवल की तरह ही भारतीय फेस्टिवल में लोग मुफ्त में प्रवेश पा सकते हैं।”

पहले साल वैश्विक नागरिक भारत शिक्षा, समानता, स्वच्छ जल और सफाई के संबंध में काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में न्यूयॉर्क में आयोजित इस समारोह में शामिल हो चुके हैं। 2015 में मार्टिन ने स्वच्छ भारत, नमामि गंगे और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों पर चर्चा करने के लिए मोदी से मुलाकात की थी।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को पैसे और घर के बाहर रेकी में की थी मदद

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पांचवा आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी पंजाब से गिरफ्तार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी ने दोनों शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे और सलमान खान के घर की रेकी करने में मदद की थी। मोहम्मद चौधरी को आज आज यानी मंगलवार को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

इससे पहले सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थे। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

Trending