Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पेरिस हमलों के संदिग्ध का न्यायाधीश के सवालों का जवाब देने से इंकार

Published

on

सालाह अब्देस्लाम

Loading

सालाह अब्देस्लामपेरिस| पेरिस में गत साल नवम्बर महीने में हुए हमले के एक मात्र जीवित संदिग्ध सालाह अब्देस्लाम ने गुरुवार को आतंकी हमलों से संबंधित प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं दिया। यह जानकारी उसके वकील फ्रेंक ब्रेटन ने दी। ब्रेटन के हवाले से कहा गया है कि न्यायाधीश के समक्ष दूसरी पेशी के दौरान अब्देस्लाम ने अपने चुप रहने के अधिकार का इस्तेमाल किया और भयानक हमलों में उसकी भूमिका से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने से इनकार कर दिया। हमले में 130 लोग मारे गए थे।

ब्रेटन ने कहा, “उम्मीद है कि वह न्यायाधीशों से बोलेगा। लेकिन यह आज नहीं होगा।” बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, गत मई महीने में अपनी पहली पेशी के दौरान 26 वर्षीय अब्देस्लाम ने हमलों के बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह 24 घंटे कैमरे की निगरानी में नहीं रहना चाहता था।

गत अप्रैल महीने में बेल्जियम से फ्रांस स्थानान्तरित किए गए अब्देस्लाम को अब दक्षिण पेरिस की उच्च सुरक्षा वाली फ्लूरी-मेरोगिस जेल की एक तनहाई कोठरी में निरंतर कैमरे की निगरानी में रखा गया है। जांचकर्ताओं को संदेह है कि उसने सशस्त्र लोगों के एक समूह को नवम्बर, 2015 में रेस्तरां, फुटबाल स्टेडियम और थिएटर हॉल में हमले के लिए ‘लॉजिस्टिक’ समर्थन दिया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending