Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जयपुर में होगी मवेशियों की सौंदर्य प्रतियोगिता

Published

on

जयपुर

Loading

जयपुरजयपुर| जयपुर में नौ नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम 2016)’ में किसानों को लाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ‘ग्राम’ के आयोजन के दौरान मवेशियों की सौंदर्य प्रतियोगिता भी होगी। हाल ही में जयपुर में ‘ग्राम’ के लिए आयोजित की गई ओरिएंटेशन वर्कशॉप में यह निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में कृषि विभाग रेलवे डिवीजनों के संबंधित संभागीय क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ पहले से ही संपर्क में है। प्रमुख शासन सचिव कृषि, नीलकमल दरबारी ने यह जानकारी दी।

कृषि विभाग इस आयोजन में शामिल होने वाले कुल किसानों में कम से कम 20 प्रतिशत महिला किसानों की भागीदारी के लिए प्रयास कर रहा है। महिलाओं की सुविधा हेतु विशेष बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए उनकी यात्रा आरामदायक हो, अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

प्रमुख शासन सचिव, कृषि ने जानकारी दी कि ‘ग्राम’ के आयोजन के दौरान मवेशियों की सौंदर्य प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां भी होंगी। इस प्रतियोगिता के विजेता मवेशी को आयोजकों द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

‘ग्राम’ के तहत ‘किसान गोष्ठी’ सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें किसान कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े अपने संशय दूर कर सकेंगे। इसके लिए कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े विषयों के प्रसिद्ध वक्ताओं को लाने के प्रयास जारी हैं। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन राजस्थान सरकार और फैडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

प्रादेशिक

गोयल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट कला विधि से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट

Published

on

Loading

लखनऊ। गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाईयर स्टडीज महाविद्यालय लखनऊ के ललित कला विभाग के छात्रों ने 30 फीट के आकार में स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट की कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट्रेट बनाया।

यह दृश्य कला की नई विधा में धागे से बना पोर्ट्रेट अपने आप में खास है। इसे बनाने में कुल 30 घंटे का समय लगा। जिसमें धागे का वजन लगभग 15 किलो तथा उस धागे की कुल लंबाई लगभग 45 किलोमीटर है। छात्रों ने बताया कि चित्र के आकार में इस प्रकार की कला में यह अब तक का सबसे बड़ा आर्टवर्क है जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ द रिकॉर्ड तथा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तावित है।

आठ छात्रों की टीम (ब्रेकअप टीम) का नेतृत्व बाराबंकी स्थित अमोली कला, रामनगर निवासी देवाशीष मिश्रा द्वारा किया गया। टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में अभिषेक महाराणा, आदर्श शांडिल्य, लारैब कमाल खान, अभय यादव, सानिध्य गुप्ता, आरुषि अग्रवाल व कृतिका जैन का नाम शामिल है। इसका संचालन डॉक्टर संतोष पांडेय, प्राचार्य गोयल इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज महाविद्यालय ने किया। निरीक्षण श्रीमती शिखा पांडेय वह राकेश प्रभाकर द्वारा किया गया। इसमें ललित कला विभाग के प्राध्यापकों व समस्त छात्रों के सहयोग रहा।

Continue Reading

Trending