Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

देश का नाम रोशन करेंगे लिरिक्‍स अकादमी के बच्‍चेः जूही सिंह

Published

on

संगीत कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’, लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक, जूही सिंह

Loading

 

 संगीत कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’, लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक, जूही सिंह

sashwat

संगीत कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’ में बच्‍चों ने दी शानदार प्रस्‍तुति

लखनऊ। लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक अलीगंज, इंदिरानगर व विकास नगर शाखा ने अपने सांगीतिक कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’ का संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में सफलतापूर्वक आयोजन किया।

प्रोग्राम की शुरूआत गायन के छात्र-छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना तथा राग हमीर की सुरमयी शास्‍त्रीय प्रस्‍तुति के साथ की। वाद्य यंत्रों में बांसुरी, गिटार, वायलिन कीबोर्ड, ड्रम्‍स व तबला के छात्रों ने शानदार जुगलबंदी पेश की।

इस अवसर कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि बाल विकास संरक्षण आयोग की अध्‍यक्ष (दर्जा प्राप्‍त राज्‍य मंत्री)  जूही सिंह ने कहा कि आज यहां आकर मानों बचपन लौट आया है। बच्‍चों ने जो बेहतरीन प्रस्‍तुति दी है उससे यह निश्चित है कि यह बच्‍चे आने वाले समय में देश का नाम रोशन करेंगे। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों की जो प्रतिभा स्‍कूलों में अवसर न मिलने के कारण नहीं निखर पाती उसको बाखूबी निखारने का काम लिरिक्‍स एकेडमी के अक्षय व राहुल कर रहे हैं।

प्रोग्राम के आर्गनाइजर हरिशंकर वर्मा ने कहा कि यह हमारा सातवां प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम सबसे अच्‍छा इसलिए है क्‍योंकि यहां के बच्‍चे बहुत प्रतिभाशाली हैं, इनका प्रोग्राम देखकर बहुत ही आनंद आता है।

नृत्‍य विभाग के छात्र-छात्राओं ने भरतनाट्यम कथक, वेस्‍टर्न डांस व बॉलीवुड डांस की बारी‍कियां दिखाते हुए वाहवाही बटोरी। विभिन्‍न कलाओं के बच्‍चों ने रॉक म्‍यूजिक सूफी गायन फ्यूजन नृत्‍य की मनमोहक प्रस्‍तुतियां दी। प्रोग्राम सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलता रहा।

कार्यक्रम का समापन सार्टिफिकेट्स वा प्राइज डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक अलीगंज, इंदिरानगर व विकास नगर की शाखाओं से करीब पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की जिनकी आयु 3 वर्ष से 60 वर्ष के बीच रही।

 

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending