Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : जालौन में 2 परिवार भिड़े, 1 मरा, 11 घायल

Published

on

Loading

जालौन| उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के जालौन जिला मुख्यालय के तोपखाना मुहल्ले में शनिवार को एक मस्जिद निर्माण की सामाग्री रास्ते पर बिखरी होने की वजह से दो मुस्लिम परिवार आपस में भिड़ गए। पथराव व गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। जालौन के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि तोपखाना मुहल्ले में एक मस्जिद निर्माण की सामाग्री रास्ते में बिखरी होने की वजह से हुए विवाद में पथराव के बाद गोलीबारी में नफीस शाह (30) की गोली लगने से मौत हो गई और मकबूल, हासिम, रियाजुद्दीन, इसराइल, शायरा बानो, नसीरुद्दीन, शानू व अकील समेत 11 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पांच थानों की पुलिस के अलावा डेढ़ कंपनी पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

नेशनल

जेल से रिहा हुए बाहुबली धनंजय सिंह, बोले- पत्नी के लिए करूंगा प्रचार

Published

on

Loading

लखनऊ। जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को बुधवार की सुबह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से रिहा होने के बाद बाहर आते ही उन्होंने कहा कि मुझे फर्जी मुकदमे में सजा हुई। मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। मैं सीधे अपने क्षेत्र में जाऊंगा। अपने विरोधी अभय सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर धनंजय ने थोड़ा नाराज होते हुए कहा कि आप लोग अपराधियों के बारे में बात मत करिए।

धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन उनकी रिहाई में देरी हो रही थी। हालांकि, बुधवार की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के वक्त धनंजय सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कई गाड़ियों के काफिले के साथ धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से जौनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जेल से रिहा होने के बाद धनंजय सिंह ने प्रेस से बात भी की। उन्होंने कहा कि 2020 में मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मैं सीधे जौनपुर जाऊंगा।

धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाई कोर्ट से फौरी तौर पर बड़ी राहत मिली है। यानी उनकी सजा पर कोई रोक नहीं है। 27 अप्रैल को हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। हालांकि, जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाए गए 7 साल की सजा पर हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। धनंजय सिंह के वकीलों ने कहा है कि अब सजा के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे।

Continue Reading

Trending