Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आलोक रंजन को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बनाया जाएगा

Published

on

आलोक रंजन को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बनाया जाएगा

Loading

आलोक रंजन को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बनाया जाएगालखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सजग हैं। राज्य में चल जा रही योजनाओं की बेहतर निगरानी के लिए उन्होंने मुख्य सचिव आलोक रंजन को सेवानिवृत्ति के बाद अपना मुख्य सलाहकार बनाने का फैसला किया है। रंजन को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। कर्मिक विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। रंजन को उनकी विदाई पर अनोखा तोहफा देने की तैयारी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने लिए एक मुख्य सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है। मुख्य सलाहकार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया जाएगा। कार्मिक विभाग उनकी नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने की कार्यवाही कर रहा है।

मुख्य सचिव रंजन लंबी प्रशासनिक सेवा पूरी कर 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सख्त निगरानी व नियमित समीक्षा की बदौलत वह न सिर्फ प्रशासनिक कामकाज का माहौल बदलने में, बल्कि तमाम विकास परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा कराने की स्थिति में लाने में सफल रहे हैं।

सरकार विधानसभा चुनाव के पहले तक विकास की इस गति को बनाए रखने के लिए उन्हें लगातार दूसरी बार सेवा विस्तार दिलाना चाहती थी, मगर एक और सेवा विस्तार लेने से रंजन के मना करने बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने साथ बनाए रखने का रास्ता निकाल लिया है।

मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुके हैं। इस प्रस्ताव को कार्मिक व वित्त विभाग से हरी झंडी भी मिल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, रंजन 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। उन्हें एक जुलाई से ही अगले पद पर तैनाती दिए जाने की तैयारी है।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending