Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने छोड़ी बसपा, मायावती पर लगाए गंभीर आरोप

Published

on

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, स्‍वामी प्रसाद मौर्या, बसपा, मायावती पर गंभीर आरोप

Loading

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, स्‍वामी प्रसाद मौर्या, बसपा, मायावती पर गंभीर आरोप

swamy prasad mourya

थाम सकते हैं समाजवादी पार्टी का दामन

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी काफी समय बाकी हो लेकिन राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गई है. हालिया घटनाक्रमों पर नजर डालें तो नेतागण अपनी सुविधानुसार पाला बदलने में लगे हुए हैं।

सत्‍तारूढ़ समाजवादी पार्टी में सबसे ज्‍यादा उठापटक दिखाई दे रहा है लेकिन इस बीच बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता व उप्र विस में नेता प्रतिपक्ष स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया है।

मौर्या ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मायावती मुझे कार्यक्रमों में जाने से रोकती। मौर्य ने कहा कि मायावती आगामी चुनाव के लिए टिकट बेच रही हैं।

यह मान्यवर कांशीराम और अंबेडकर जी का अपमान है। बसपा नीलामी का बाजार बन गई है। कांशीराम ने जो नारा दिया था, लालच-मोह में आकर नारे को बदलने का काम किया गया।

काशीराम के रास्ते से भटक गई हैं मायावती। उन्होंने अंबेडकर जी के विचारों की हत्या की है। बीएसपी के कार्यकर्ता हताश हैं, इस पार्टी में दलितों के लिए जगह नहीं रह गई है।

मौर्य ने कहा कि 2012 विधानसभा चुनाव में हम हारते नहीं क्योंकि एंटी इंकंबेसी नहीं थी। 2012 चुनाव में उम्मीदवार पैसे लेकर घोषित हुए थे इसीलिए हारे।

कितनी बार टिकट बेचा जाएगा अभी इसकी सीमा नहीं है। मायावती मनुवाद के मकड़जाल में फंसती नजर आती हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती थी। 16 को मुझे निर्देश दिया गया कि भगवान बुद्ध, बाबा साहेब, कांशीराम व दूसरे महापुरुषों के कार्यक्रमों में नहीं जाना है।

सूत्रों की मानें तो स्‍वामी प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। आगामी मंत्रिमंडल विस्‍तार में भी उनको जगह मिल सकती है।

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending