Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सेंसेक्स में 120 अंकों की तेजी

Published

on

सेंसेक्स, 120 अंकों की तेजी, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

Loading

सेंसेक्स, 120 अंकों की तेजी, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

bse

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 120.38 अंकों की तेजी के साथ 25,773.61 पर और निफ्टी 30.00 अंकों की तेजी के साथ 7,890.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.91 अंकों की तेजी के साथ 25,756.14 पर खुला और 120.38 अंकों या 0.47 फीसदी तेजी के साथ 25,773.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,927.31 के ऊपरी और 25,733.76 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 36.10 अंकों की तेजी के साथ 7,896.85 पर खुला और 30.00 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 7,890.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,940.10 के ऊपरी और 7,879.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 14.54 अंकों की तेजी के साथ 11,203.61 पर और स्मॉलकैप 20.98 अंकों की तेजी के साथ 11,144.56 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (1.18 फीसदी), रियल्टी (0.79 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.72 फीसदी), वाहन (0.58 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.55 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के पांच सेक्टरों -बिजली (0.38 फीसदी), दूरसंचार (0.30 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.16 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.14 फीसदी) और धातु (0.01 फीसदी)- में गिरावट रही।

प्रादेशिक

20 घंटे लेट हुई एयर इंडिया की फ्लाइट, यात्रियों को बिना AC प्लेन में बैठाया, कई बेहोश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिना एसी के यात्रियों का बुरा हाल हो गया। दरअसल एअर इंडिया की फ्लाइट जिसे कल यानी कि गुरुवार को ही दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को के लिए उड़ान भरनी थी, वो अब पूरे 20 घंटे की देरी के बाद उड़ने जा रही है। एक्स पर घटना का विवरण साझा करते हुए पत्रकार श्वेता पुंज ने कहा, फ्लाइट संख्या एआई 183 में गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कई घंटे की देरी हुई। इसके बाद यात्रियों को विमान में चढ़ा दिया गया, वो भी बिना एयर कंडीशनिंग के।

उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “निजीकरण का ये नतीजा है कि एयर इंडिया एआई 183 की फ्लाइट में यात्रियों को बिना एयर कंडीशनिंग के विमान में चढ़ने के लिए मजबूर किया गया और फिर फ्लाइट में कुछ लोगों के बेहोश होने के बाद उन्हें उतार दिया गया। यह अमानवीय है!”
उन्होंने कहा, “मैं अक्सर बचपन में एयर इंडिया से यात्रा करती थी। मैं साल 2005 में अमेरिका शिफ्ट हो गई… यह मेरी पसंदीदा एयरलाइन थी… मैं एयर इंडिया की फ्लाइट का इस्तेमाल करती थी क्योंकि ये अपने देश की एयरलाइन है।”

शुक्रवार सुबह की एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यात्रियों को देर रात एक होटल में भेजा गया, जहां से उन्हें सुबह 8 बजे वापस एयरपोर्ट आना था और अब एयरपोर्ट आने के बाद फिर होटल वापस जाने के लिए कहा गया। उन्होंने पोस्ट में कहा, “टाटा ने 2022 में इस एयरलाइन का अधिग्रहण किया था। ढाई साल में यह काफी पीछे चला गया है। इसकी जो अब सर्विस है, वह किसी भी दूसरे देश में मुकदमा चलाने का आधार हो सकती है।”

इस बीच, एयर इंडिया ने इस पोस्ट के जवाब में कहा कि वह कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है। इसने एक्स पर कहा, “हमें इसके लिए वास्तव में खेद है। कृपया आश्वस्त रहें कि हमारी टीम कमियों को दूर करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है और आपके निरंतर समर्थन की सराहना करती है। हम यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अपनी टीम को भी सतर्क कर रहे हैं।”

Continue Reading

Trending