Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : सनराइजर्स का सामना करेगी रॉयल चैलेंजर्स

Published

on

आईपीएल : सनराइजर्स का सामना करेगी रॉयल चैलेंजर्स

Loading

आईपीएल : सनराइजर्स का सामना करेगी रॉयल चैलेंजर्स

बेंगलुरू| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम मंगवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। सनराइजर्स की कमान आस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर के हाथों में है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चूंकी दोनों टीमें इस साल का अपना पहला मैच खेल रही हैं, लिहाजा दोनों ही जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।

आईपीएल की सबसे खतरनाक टीमों में शुमार बेंगलोर अभी तक एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। 2009 और 2011 में वह खिताब के करीब जरूर आई थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी।

कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में उन्होंने 273 रन बनाए थे। वह अपनी फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखना चाहेंगे।

कोहली के अलावा बेंगलोर की टीम में क्रिसे गेल, अब्राहम डिविलियर्स और शेन वाटसन जैसे बड़े नाम हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का परिणाम बदल सकते हैं।

बेंगलोंर की टीम में इसी सत्र में शामिल हुए वाटसन आईपीएल के इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें टीम ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। वाटसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। पिछले आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला था लेकिन फिर भी अपनी प्रतिभा से वह सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे।

टीम को मिशेल स्टार्क की कमी जरूर खलेगी लेकिन न्यूजीलैंड के एडम मिलने के नेतृत्व में टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत नजर आ रहा है।

वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद का प्रदर्शन बड़े नामों की मौजूदगी के बाद भी अच्छा नहीं रहा है। टीम की कमान संभाल रहे आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की कोशिश नए सिरे से शुरुआत करने की होगी।

टीम को युवराज सिंह की कमी खल सकती है जोकि एड़ी में चोट के बाद टीम से बाहर हैं।

टीम की बल्लेबाजी में वार्नर के अलावा शिखर धवन, इयोन मोर्गन, केन विलियमसन जैसे बड़े नाम हैं।

वहीं गेंदबाजी आक्रमण की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के हाथों में होगी। नेहरा के अलावा भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बाउल्ट उनका साथ देते नजर आंएगे।

इनके अलावा बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान के टीम में रहने से गेंदबाजी पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है।

टीमें :

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, के.एल. राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, एस.अरविन्द, वरुण एरॉन, याजुवेन्द्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, रिकी भुई, ट्रेंट बाउल्ट, मोइसिस हेनरिक, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, मुस्ताफिजुर रहमान, नमन ओझा, करन शर्मा, त्रिमालसेट्टी सुमन, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, अशीष रेड्डी, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, भुवनेश्वर कुमार, इयोन मोर्गन, विजय शंकर, बरिंदर सरन, आदित्य तारे, केन विलियमसन।

नेशनल

जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। केजरीवाल आज ही तिहाड़ से बाहर आएंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल पर चुनाव प्रचार को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ये आदेश पारित किया है। केजरीवाल को जमानत लोकसभा चुनाव के चलते दी गई है। हालांकि कोर्ट में ईडी ने इसका विरोध किया और कहा कि ये संवैधानिक अधिकार नहीं है।

अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से 5 जून तक की जमानत की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने कहा- “हमें कोई समान लाइन नहीं खींचनी चाहिए। केजरीवाल को मार्च में गिरफ़्तार किया गया था और गिरफ़्तारी पहले या बाद में भी हो सकती थी। अब 21 दिन इधर-उधर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2 जून को अरविंद केजरीवाल सरेंडर करेंगे।”

बीते गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। ईडी ने हलफनामे में कहा था कि चुनाव प्रचार करना कोई मौलिक अधिकार नहीं है। वहीं, दूसरी ओर ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल की लीगल टीम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। हालांकि, ईडी की सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है।

 

Continue Reading

Trending