Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अपनी फिगर पर नाज : सोनाक्षी सिन्हा

Published

on

अपनी फिगर पर नाज, सोनाक्षी सिन्हा

Loading

अपनी फिगर पर नाज, सोनाक्षी सिन्हा

साक्षात्कार

निवेदिता

मुंबई| आज के समय में जब अधिकांश बॉलीवुड अभिनेत्रियों में छरहरी दिखने की होड़ लगी हुई है, एक ऐसी अभिनेत्री भी हैं, जिन्हें अपने हट्टे-कट्टे होने पर गर्व है। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनकी फिगर हमेशा से ही हट्टी-कट्टी रही है और वह हमेशा ऐसी ही रहना चाहती हैं। सोनाक्षी से एक साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि परिणीति चोपड़ा और भूमि पेडनेकर सहित बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियों में पतली होने की होड़ क्यों लगी हुई है, उन्होंने कहा, “मेरे कव्र्ज कायम हैं और मुझे लगता है कि भूमि के कव्र्ज भी कायम हैं। मुझे लगता है कि यह सभी की जरूरत है।” सोनाक्षी ने कहा, “मैं हमेशा से ही हट्टी कट्टी रही हूं। मैं चाहे जितनी भी कोशिश करूं, मैं ऐसी ही रहती हूं और मैं ऐसी ही रहना चाहती हूं। मैं जैसी हूं, उस पर मुझे गर्व है।” सोनाक्षी ने केवल ‘दबंग’, ‘राउडी राठौड़’ और ‘लुटेरा’ जैसी फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप ही नहीं छोड़ी, बल्कि साथ ही असल जिंदगी में अपने स्टाइल से वह एक फैशन आइकन भी बन गई हैं।

सोनाक्षी से फैशन आइकन होने के साथ जुड़ी जिम्मेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह एक अलग तरह की जिम्मेदारी है। मैं जानती हूं कि काफी युवतियां और किशोरियां मुझसे प्रभावित होती हैं। इनमें से काफी लड़कियां समाज के विभिन्न वर्गों से हैं। इसलिए मैं ध्यान रखती हूं कि मेरा स्टाइल और फैशन आसानी से अनुकरणीय हो।” सोनाक्षी ने कहा, “यह ऐसा अनोखा नहीं होना चाहिए जिसे देखकर लोग कहें कि ‘काश मैं यह कर पाती।’ मैं चाहती हूं कि अगर आपको मेरा फैशन पसंद आए तो आप मेरे जैसी दिखें। मेरी जिम्मेदारी है कि मेरा फैशन आसानी से अनुकरणीय हो।” सोनाक्षी ने साथ ही फैशन को लेकर अपनी कुछ पिछली कुछ गलतियों की भी बात की।

उन्होंने कहा, “इतने सालों में मुझे अहसास हुआ है कि फैशन के कोई नियम नहीं होते। मेरे लिए यह खुद को अभिव्यक्त करना है। मेरा अपना निजी स्टाइल है। मैं इस बात की परवाह नहीं करती कि लोग क्या सोच रहे हैं या क्या कह रहे हैं। अगर मुझे कुछ अच्छा लगता है तो मैं वह पहनती हूं।” ‘लक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2016’ में प्रख्यात डिजाइनर अनीता डोंगरे की शो स्टॉपर बनी सोनाक्षी ने कहा, “मैं जानती हूं कि मैने कई गलतियां की हैं, लेकिन इन्हीं से मैने सीखा है। आप अपने अनुभवों से ही सीखते हैं।” सोनाक्षी पहले फैशन समारोह में मंच के पीछे जिम्मेदारी निभाती थीं, लेकिन बॉलीवुड में उनकी बढ़ती मांग के चलते वह शो स्टॉपर के तौर पर कई डिजाइनरों की पसंद बन गई हैं। उन्होंने कहा, “सब कुछ बदल गया है। मंच के पीछे रहकर शोज की जिम्मेदारी संभालने से लेकर स्पॉटलाइट में आना एक बड़ा बदलाव है। मंच के पीछे रहकर भी मैने काफी कुछ सीखा है।”

प्रादेशिक

कुछ दिन पहले पार्टनर की हुई थी सड़क हादसे में मौत, गम में इस एक्टर ने कर लिया सुसाइड

Published

on

Loading

मुंबई। मशहूर तेलुगू एक्टर और ‘त्रिनयानी’ के चंद्रकांत यानी चंदू ने सुसाइड कर लिया है। एक्टर अलकापुर में अपने घर में मृत पाए गए है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही चंदू की रूमर्ड पार्टनर और साथी कलाकार पवित्रा जयराम की कार एक्सींडेट में मौत हो गई थी। उनकी मौत के कुछ दिन बाद ही चंदू ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। अचानक चंदू के निधन से हर कोई हैरान है। दोस्त के जाने का गम एक्टर सह नहीं पाए और उन्होंने खुद को भी मौत के हवाले कर दिया।

अभिनेता चंदू उर्फ चंद्रकांत जो अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से फेमस थे। वह टेलीविजन जगत के मशहूर एक्टर की लिस्ट में शामिल थे। इतना ही नहीं उनकी साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। एक कार दुर्घटना में अपनी रूमर्ड पार्टनर और सह-कलाकार पवित्रा जयराम की मौत के कुछ ही दिनों बाद एक्टर चंदू ने आत्महत्या कर ली। जब चंदू ने बार-बार फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, जहाँ वो मृत पड़े मिले।

इतना ही नहीं पुलिस को एक्टर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। बता दें कि चंद्रकांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले ही पवित्रा जयराम की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवित्रा को श्रद्धांजलि दी थी।

Continue Reading

Trending