Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हैदराबाद में युवक ने कन्हैया पर चप्पल फेंकी

Published

on

हैदराबाद में युवक ने कन्हैया पर चप्पल फेंकी

Loading

हैदराबाद में युवक ने कन्हैया पर चप्पल फेंकी

हैदराबाद| जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर गुरुवार को एक बैठक के दौरान एक युवक ने चप्पल फेंकी। सुंदराय विज्ञान केंद्रम में संवेधानिक अधिकार विषय पर आयोजित सेमीनार के दौरान कन्हैया जैसे ही अपने विचार रखने के लिए उठा, नारे लगाते एक युवक ने उस पर चप्पल फेंक दी।

चप्पल हालांकि कन्हैया को नहीं लगी। चप्पल फेंकने वाला युवा श्रोताओं के बीच बैठा था। उस युवक ने कहा कि आखिर अफजल गुरू जैसे आतंकवादी का समर्थन करने वाले कन्हैया को यहां मंच साझा क्यों करने दिया गया।

ऑल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं और दर्शकों में शामिल कुछ लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी लेकिन कन्हैया ने उस युवक की पिटाई नहीं करने की अपील की।

पुलिस ने बीच-बचाव ्िर या और उस युवक को हिरासत में ले लिया। उस युवक के साथ आए एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।

नेशनल

FIR दर्ज होने के बाद फरार हुआ केजरीवाल का पीए विभव कुमार, पुलिस लगा रही लोकेशन का पता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम एक्शन में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह एफआईआर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई। मालीवाल की ओर से कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मारपीट के मुख्य आरोपी विभव कुमार को तलाश रही है। हालांकि उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। खबर है कि वो दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में छुपा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त स्वाति के साथ मारपीट हुई उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर ही मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। दिल्ली पुलिस घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों और स्टाफ के बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी की भी जांच करेगी जो सीएम आवास के अंदर लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस विभव के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं था इसलिए टीम वापस लौट गई। विभव कहां हो सकता है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। आज महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन रैली है, पुलिस को शक है कि कहीं विभव महाराष्ट्र तो नहीं चला गया। पुलिस की करीब 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमें चार टीम विभव का लोकेशन पता लगा रही है। वह अमृतसर में भी हो सकता है।

इससे पहले स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मालीवाल का बयान दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी एस कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर रही।

Continue Reading

Trending