Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाकिस्तान जाने का वीज़ा न मिलने से निराश हैं अनुपम खेर

Published

on

सुप्रसिद्ध बॉलिवुड ऐक्टर अनुपम खेर, पाकिस्तानी वीज़ा देने से इनकार, कराची में एक साहित्यिक कार्यक्रम, देर करना, इनकार करने का सबसे घातक तरीका

Loading

नई दिल्ली। सुप्रसिद्ध बॉलिवुड ऐक्टर और बीजेपी सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर को पाकिस्तान ने वीज़ा देने से इनकार कर दिया है। अनुपम खेर को कराची में आयोजित एक साहित्यिक कार्यक्रम में आयोजकों ने बतौर गेस्ट आमंत्रित किया था।यह कार्यक्रम 5 फरवरी को आयोजित होना है, जिसके लिए खेर को वीज़ा नहीं दिया गया। उन्होंने निराशा जताते हुए कहा, ‘मैं काफी निराश हूं कि 18 में से 17 लोगों को वीज़ा दे दिया गया, सिर्फ मुझे छोड़कर।’ उन्होंने एक मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए अपनी मायूसी को कुछ इस तरह बयां किया है, ‘देर करना, इनकार करने का सबसे घातक तरीका है।’ हालांकि, खबर है कि पाकिस्तान हाई कमिशन ने कहा है कि खेर के वीज़ा पर अभी विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में अनुपम खेर को पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और उन्हें बीजेपी के मुखर समर्थकों में गिना जाता है। असहिष्णुता जैसे मुद्दों पर पिछले दिनों चल रही चर्चाओं के दौरान वह हमेशा सरकार का साथ देते नज़र आए हैं और जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न का मुद्दा भी खुलकर उठाते रहते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले साल मई में भी उन्हें वीज़ा देने से इनकार कर दिया गया था। उन्हें लाहौर के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी एनजीओ ने आमंत्रित किया था और खेर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेहद उत्सुक थे। तब कहा गया था कि पाकिस्तान उच्चायोग ने सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें वीज़ा नहीं दिया। उस वक्त खेर ने कहा था, ‘मुझे जाना था, लेकिन मेरे प्रमोटरों ने मुझे बताया कि कुछ तकनीकि दिक्कतों की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है।’

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending