Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

BREAKING: यूपी के बरेली में हुआ दर्दनाक हादसा, मिट्टी धंसने से 6 मजदूर हो गए जिंदा दफन

Published

on

यूपी

Loading

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार रात हुए दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक निजी टेलीकॉम कंपनी के लिए भूमिगत केबल बिछाते समय कुछ मजदूर ज्यादा बारिश होने की वजह से अचानक गहरे गड्ढे में फिसल गए, जिसके बाद गड्ढे की दीवार उनके ऊपर गिर गई जिससे गढ्ढे में फंसे सारे मजदूर मिट्टी में दब गए।

इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, बारिश की वजह से मजदूर फिसलकर गड्ढे में गिर गए थे जिसके बाद उनपर अचानक दीवार ढह गई।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीराज ने घटनास्थल पहुंचे जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली।

प्रादेशिक

झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, आरपीएफ व जीआरपी ने ली तलाशी, एक युवक हिरासत में

Published

on

Loading

पुणे। पुणे से जम्मू तवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रोक कर सर्चिंग की गई। आरपीएफ ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। किसी यात्री ने सूचना दी कि गाड़ी के एस-9 कोच में संदिग्ध वस्तु रखी है। इस सूचना के आधार पर रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया और आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने तलाशी ली। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। ट्रेन के अंदर कुछ भी नहीं मिला।

झेलम एक्सप्रेस की सर्चिंग में लगभग आधे घंटे का समय लगा और उसके बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है।

Continue Reading

Trending