Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जनवरी से बाजार मूल्य पर खरीदना होगा सिलेंडर

Published

on

Loading

लखनऊ। इंडियन आयल के महाप्रबंधक व राज्यस्तरीय समन्वयक यूपी सिंह ने कहा कि एक जनवरी 2015 से पूरे भारत में सब्सिडाइज्ड रसोई गैस के उपभोक्तओं को गैस सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होगा, जिसके लिए डीपीटीएल योजना के अनुसार सब्सिडी की धनराशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी। नयी योजना के तहत आधार संख्या न होने पर भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। हालांकि आधार संख्या प्राप्त करने पर उनको आधार आधारित सब्सिडी हस्तांतरण पर शिफ्ट होना होगा।

उन्होंने बताया कि जो रसोई गैस उपभोक्ता इस योजना में आधार संख्या देकर पहले जुड़े थे उनको 1 जनवरी 2015 से प्रभावी बाजार मूल्य पर सिलेंडर मिल जाएगा और सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दे दी जाएगी। उन उपभोक्ताओं को आगे कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जो एलपीजी उपभोक्ता 1 जनवरी 2015 या उससे पहले इस योजना में शामिल होते हैं उनको एक बार परमानेंट एडवांस की धनराशि सिलेंडर बुक करते ही मिल जाएगी।

जो उपभोक्ता पहले से ही योजना में शामिल हुये थे और 435 रुपये एक परमानेंट एडवांस प्राप्त कर चुके हैं उन्हें अब कोई एडवांस धनराशि नहीं मिलेगी। वर्तमान में परमानेंट एडवांस की धनराशि 568 रुपये हैं। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता 1 जनवरी 2015 तक इस योजना से जुड़ते हैं उन सभी को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर मिलेगी। 1 जनवरी 2015 से 31 मार्च 2015 के बीच योजना में नहीं शामिल हुए एलपीजी उपभोक्ताओं को सब्सिडाइज्ड मूल्य पर सिलेंडर मिलता रहेगा।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending