Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा एलान, बुजुर्गों और स्टूडेंट्स को दी जा सकती है ये सुविधा

Published

on

Arvind Kejriwal

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों और विद्यार्थियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि महिलाओं के मुफ्त सफर की योजना से मिले अनुभव के आधार पर बुजुर्गों व स्टूडेंट्स को छूट दी जा सकती है।

मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सारे काम एक साथ पूरे नहीं किए जा सकते, लेकिन दिल्ली सरकार इस दिशा में आगे काम करेगी।

अभी महिलाओं के लिए योजना शुरू की गई है। इससे मिले अनुभव के आधार पर आने वाले समय में विद्यार्थियों और बुजुर्गों के लिए भी बस यात्रा नि:शुल्क करेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि समाज की संरचना इस तरह की है कि महिलाओं को बराबरी के अवसर नहीं मिलते। मसलन, दिल्ली में 11 फीसदी कामकाजी महिलाएं हैं। पुरुषों की संख्या 89 फीसदी है। वहीं, मेट्रो व डीटीसी में 30-30 फीसदी महिलाएं ही यात्रा करती हैं।

समाज के कुछ लोग तो कोख में ही बच्चे का कर लेते हैं। लड़की होने पर वे गर्भपात करा देते हैं। केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त यात्रा योजना शुरू करने से बच्चियों को पढ़ाई का मौका मिलेगा। इससे महिलाओं का सशक्तीकरण होगा।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending