Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद टीम इंडिया को लगा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर करारी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत की वर्ल्ड कप में अजेय बढ़त अभी भी जारी है।

मैनचेस्टर में खेले गए इस हाइवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया हर मोर्चे पर पाकिस्तान से आगे नजर आई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान 40 ओवर में 212 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की इस जीत के बाद अब फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है।

भारतीय टीम के स्ट्राइक फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए हैं। मैच के दौरान भुवनेश्वर हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर चले गए थे, लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि उनकी चोट गंभीर है और अगले 2-3 मैच में खेलना मुश्किल है।

मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया कि भुवनेश्वर कुमार को अभी थोड़ी दिक्कत है, वह फिसल गए जिसकी वजह से खिंचाव आया है। ऐसा लगता है कि वह अगले दो या तीन मैच में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। लेकिन हमें उम्मीद है कि वह लीग मैच के दौरान ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम के लिए दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले ओपनर शिखर धवन भी हाथ में चोट लगने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, वह कब वापसी करेंगे। ये भी अभी तक साफ नहीं है, बीसीसीआई की तरफ से शिखर धवन के बैकअप के तौर पर ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया है।

खेल-कूद

स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख का जुर्माना

Published

on

Loading

लखनऊ। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रु का जुर्माना लगा है। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अपने ओवर तय समय में पूरे नहीं किए, जिसके चलते हार्दिक पर ये जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल के बयान के मुताबिक मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका है जब एमआई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी उनके अनुसार कम हो। एलएसजी के हाथों 4 विकेट से हार के बाद एमआई को 10 मैचों में सीजन की सातवीं हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार की हार के बाद एमआई की प्लेऑफ की संभावना बहुत कम है, भले ही वे अपने शेष सभी मैच जीत ले।

Continue Reading

Trending