Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चलती ट्रेन में लोगों को अचानक दिखी उड़ती हुई खतरनाक चीज, देखकर कांप गए यात्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ट्रेनों में चूहे और कॉकरोच निकलने की खबर तो आपने कई बार पढ़ी या सुनी होगी लेकिन आज हम आपको जो बताएंगे उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सब-वे ट्रेन न्यूयॉर्क से ब्रुकलिन जा रही थी, लेकिन अचानक उसमें एक चमगादड़ आ गया, जिसे देखकर वहां पास बैठे कुछ लोगों की तो चीखें निकल गईं।

View this post on Instagram

As many people saw on my Insta story on Sunday – there was a BAT in my subway car!! ? ?‍♂️ On the F train coming from Queens into Manhattan – no idea how it got on.. I saw a few people out with their phones, then saw it fly by me. It landed, and that’s when I started filming. Then I switched subway cars, and others were kind enough to help lead it off the train at the next stop. Who knows – maybe a vampire walks among us…. • • • • • • #Mta #bat #animal #animalsofnewyork #subwaycreatures #literally @subwaycreatures @whatisnewyork #whatisnewyork #ittakesallkinds #vampire #ftrain #mystery #theoffice #meredith #rabiesawarenessfunrun @theellenshow #strahanandsara @strahanandsara @todayshow @mtanyctransit

A post shared by Jonathan Christopher (@geezjawn) on

जोनाथन क्रिस्टोफर नाम के एक शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब मैंने उसे (चमगादड़) पहली बार देखा तो मुझे लगा कि वो कोई छोटा सा पेपर है, लेकिन जब पास जाकर देखा तो पता चला कि असल में वो एक चमगादड़ है। हालांकि बाद में लोगों की मदद से उस चमगादड़ को अगले स्टॉप पर बाहर निकाल दिया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending