Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

इस लोकसभा चुनाव में सुपरहिट रहीं नेताओं की ये 5 तस्वीरें, जमकर हुईं सोशल मीडिया पर वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा 2019 के चुनाव प्रचार शुक्रवार 5 बजे थम गए। प्रचार के आखिरी दिन वोटर्स को साधने में राजनीतिक दलों ने कोई कसर नहीं छोड़ी और जमकर अपनी पार्टी का प्रचार किया।

आज हम आपको 17वीं लोकसभा चुनाव की कुछ ऐसी तस्वीरों से रूबरू कराएंगे जो इन 70 दिनों के चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया पर छाई रहीं। आईए देखते हैं कौन सी हैं वो तस्वीरें…

 

इस आम चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव में खड़ी हुई सांसद हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के दौरान काफी चर्चा में रहीं। खेतों में हेमा की गेहूं काटने वाली फोटो खूब वायरल हुई।

इस चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो भी खूब सुर्खियों में रही। ऊना में रैली से पहले राहुल गांधी हेलीकॉप्टर की मरम्मत करते दिखे।

चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा चर्चा अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल के एक साथ दिखने की रही। दोनों कई बार चुनावी रैलियों में एक साथ दिखे।

फिल्मी जगत से राजनीति में कदम रखने वाले सनी देओल भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गुरदासपुर में रोड शो के दौरान सनी के समर्थकों ने उन्हें हैंडपंप गिफ्ट किया तो सोशल मीडिया पर सनी की तस्वीर खूब शेयर हुई।

बाराबंकी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान अचानक एक सांड़ बेकाबू होकर भीड़ में घुस आया तो वहीं कन्नौज में गठबंधन की रैली में सांड ने घुसकर खूब उत्पात मचाया. इस दौरान रैली स्थल पर भगदड़ मची और सांड पर काबू पाने के चक्कर में कई सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए।

नेशनल

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

Published

on

Loading

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि एक नागरिक और दो सैनिक घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लश्कर का डिवीजनल कमांडर उस्मान और आतंक का पर्याय बने लश्कर के मुखौटा संगठन टीआरएफ के कमांडर बासित डार के फंसे होने की संभावना है। रात 12:30 बजे आतंकियों ने घेरा तोड़ भागने का प्रयास किया और उसके बाद दोनों ओर से गोलाबारी शुरू हुई है। बीते 48 घंटे में उत्तरी कश्मीर में आतंकियों व सुरक्षाबल के बीच दूसरी मुठभेड़ है।

इससे पूर्व मंगलवार को बांडीपोरा के रेंजी अरागाम में मुठभेड़ में भी दो सैन्यकर्मी घायल हुए थे। पुलिस को गुरुवार दोपहर बाद पता चला कि स्वचालित हथियारों से लैस दो-तीन आतंकी सोपोर में किसी जगह अपने संपर्क सूत्र से मिलने आए हैं। ये आतंकी चुनाव के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने सोपोर और उसके साथ सटे इलाकों में मुखबिरों को सक्रिय किया। शाम सात बजे के करीब जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए चक मोहल्ले में आगे बढ़ रहे तो मस्जिद से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

जवानों ने जवाबी फायर कर आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। जवानों ने आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान फारूक अहमद नामक एक स्थानीय नागरिक के कंधे पर गोली लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह एक लैब टैक्निशियन है। इस भिड़ंत में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है

Continue Reading

Trending