Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

67 बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, नाम जानकर आपको भी लगेगा झटका!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 12 अब अपने अंतिम पड़ाव में आ चुका है। लेकिन इस शो में हर दिन हो रहे खुलासे से लोगों में इस शो के लिए दीवानगी अभी भी देखी जा सकती है।

कुछ दिनों पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने हरभजन सिंह के साथ हुए थप्पड़ कांड पर किए गए खुलासे की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी। श्रीसंत एक बार फिर चर्चा में है। बिग बॉस में श्रीसंत ने एक बार फिर सनसनीखेज खुलासा किया है।

आईपीएल में हुई मैच फिक्सिंग पर श्रीसंत ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा,’मुझ पर आरोप लगाया गया था कि मैंने 10 लाख रुपये लिए मैच फिक्सिंग की है। मुझे बोला गया कि मेरे खिलाफ उन्हें मैच फिक्सिंग के सबूत मिले हैं। लेकिन मैंने कुछ भी नहीं किया हैं।

मुझ पर बिना वजह मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया हैं। मुझ पर जब इस तरह के आरोप लगे तो मैं पूरी तरह से टूट गया था। मैंने 67 टाइम्स सुसाइड करने की कोशिश भी की थी।’

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending