Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

बैडमिंटन : सिंधु, कश्यप और प्रणॉय थाईलैंड ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में

Published

on

Loading

बैंकॉक, 11 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, पारुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

महिला एकल में सिंधु ने पहले दौर में बुल्गारिया की लिंडा जेतचीरी को मात दी। वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने 26 मिनट के भीतर ही वल्र्ड नम्बर-43 लिंडा को सीधे गेमों में 21-8, 21-15 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है।

अंतिम-16 दौर में सिंधु का सामना हांगकांग की यिप पुई यिन और ताइवान की ली चिया सिन के बीच के मुकाबले की विजेता से होगा।

महिला एकल के एक अन्य मैच में वैष्णवी रेड्डी को पहले ही दौर में मिली हार से बाहर होना पड़ा। वैष्णवी को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की सयाका साटो ने 31 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-17 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

पुरुष एकल में कश्यप और प्रणॉय प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे जबकि समीर वर्मा को हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना जाना पड़ा।

पारुपल्ली ने कनाडा के जेसन एंथोनी हो शुए को को मात दी। पारुपल्ली ने 38 मिनट के भीतर ही जेसन को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से मात देकर अंतिम-16 दौर में अपनी जगह बना ली है, जहां उनका सामना जापान के कांटा सुनेयामा से होगा।

प्रणॉय ने स्पेन के पाब्लो एबियान पाब्लो को 35 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-19 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उनका सामना अगले दौर में इंडोनेशिया के सोनी कुनकोरो से होगा।

समीर को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी तानोंगसाक साएंसोबूनसुक ने मात दी। तानोंगसाक ने उन्हें 44 मिनट में सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष युगल वर्ग में एम.आर. अर्जुन-रामचंद्रन श्लोक, क्वालीफिकेशन की बाधा पार कर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे मंदिरा अनिलकुमार-वेंकट गौरव प्रसाद तथा कोना तरुण-सौरभ शर्मा को हार का सामना करना पड़ा।

अर्जुन और रामचंद्रन की जोड़ी को इंडोनेशिया की वाहयु नयाका आर्या और अदे युसुफ सांतोसो की जोड़ी ने 52 मिनट में 18-21, 21-13, 16-21 से मात दी।

अनिल कुमार और वेंकट की जोड़ी को हांगकांग की बैडमिंटन जोड़ी चुंग योनी और टाम चुन हेई ने 21-14, 12-21, 14-21 से मात दी।

ताइवान की लियाओ और सु चिंग हेन की जोड़ी ने 21 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में तरुण और सौरभ को 21-6, 21-6 से हराकर बाहर कर दिया।

महिला युगल वर्ग में जाकमापुद्दी मेघना और एस. पूर्विशा राम की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। ताइवान की चेन सियाओ हुआन और हु लिंग फान की जोड़ी ने 23-21, 21-8 से मात दी।

मिश्रित युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी। हांगकांग की माक ही चुन और येउंग टिंग की जोड़ी ने भारत की सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से हरा दिया।

पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे। भारतीय जोड़ी ने चीनी पाइपे के चेन हयूग लिंग और वांग ची लिन की जोड़ी को 49 मिनट में 21-18 15-21 21-17 से हराया।

हालांकि, इसी वर्ग के एक अन्य मुकाबले में थाईलैंड के बोडिन इसारा और मेनीपोंग जोंगित ने सात्विकसेराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को 35 मिनट में 21-11 21-15 से शिकस्त दी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending