Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

26/11 हमले की 8वीं बरसी, शहीदों व पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।

Published

on

26/11, 8वीं बरसी, श्रद्धांजलि

Loading

 

26/11, 8वीं बरसी, श्रद्धांजलिमुंबई, मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले की आठवीं बरसी पर शनिवार को शहीदों व पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। इस हमले को 10 पाकिस्तानी आंतकवादियों ने अंजाम दिया था, जिसमें 166 लोगों की जान चली गई थी।

घटना की याद में आधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन पुलिस जिमखाना में किया गया, जहां महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. वी. राव ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस आतंकवादी वारदात में जान गंवाने वाले सभी लोगों को राज्य की ओर से श्रद्धांजलि दी।

आतंकवादी अरब सागर के रास्ते मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने दक्षिणी मुंबई के कई इलाकों में हमले किए थे। हमलावरों के खिलाफ अभियान कई सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर चलाया था, जो 26 नवंबर (बुधवार) की रात से 29 नवंबर, 2008 (शनिवार) की सुबह लगातार लगभग 60 घंटे तक चला था।

इस स्मृति समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर, मुंबई पुलिस आयुक्त दत्ता पदसालगिकर, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सहित कई सांसद व विधायक मौजूद थे, जिन्होंने पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

इस स्मृति कार्यक्रम में 26/11 हमले के शहीदों एवं पीड़ितों की विधवाओं, अनाथों व परिवार के अन्य सदस्यों को आमंत्रित किया गया था।

मुंबई में ट्रेन और बसों में भी आम लोगों ने शहीदों व पीड़ितों को याद किया।

शहीदों व पीड़ितों की याद में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, होटल ताज महल पैलेस एंड टावर, होटल ट्राइडेंट-ओबेरॉय, नरीमन हाउस-छाबड़ हाउस और अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

26/11 की आठवीं बरसी पर दिन में कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जिनमें शांति मार्च, स्मृति कॉन्सर्ट और शोकसभाओं का आयोजन शामिल है।

 

नेशनल

असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को बताया शहीद, बोले- उन्हें जहर देकर मारा गया

Published

on

Loading

वाराणसी। वाराणसी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने कहा है कि मुख्तार अंसारी को जेल में जहर देकर मारा गया है। वो मरे नहीं, बल्कि शहीद हुए हैं। पीडीएम की रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी के बारे में बोलते हुए कहा कि वह एक इंसान था जो पुलिस कस्टडी में था। उसको मार दिया गया वह शहीद हुए हैं। शहीदों के बारे में कहा जाता है कि वह मरते नहीं हैं। उनको बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी की थी जो नाकाम हुए।

असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी के गारंटी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मोदी की एक ही गारंटी है वो है मुसलमानों से नफरत। मोदी की दूसरी गारंटी भारत के संविधान को बदलना है। मोदी की तीसरी गारंटी दलित समाज से आरक्षण को खत्म कर दिया जाए। मोदी पसमांदा समाज की बात करते हैं, लेकिन उनके काम बंद हो रहे हैं।

ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो (मुसलमान) सपा के लिए जान दे रहा है उसी के पैर में गोलियां (एनकाउंटर) मारी जा रही हैं। हमें (मुसलमानों) ही जेल में जहर दिया जा रहा है। हमारे ही घर को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। पूर्व सांसद (अतीक) जो 10 सुरक्षाकर्मियों के साथ चल रहा है उसे कोई भी नजदीक से जाकर गोली मार देता है लेकिन इन सबपर अखिलेश की जुबान से आवाज नहीं निकलती। समाजवादी पार्टी यह चाहती है कि आप भैया के लिए जान कुर्बान करो और दरी बिछाओ। एक वक्त ऐसा आएगा जब अखिलेश यादव खुद दरी बिछाएंगे और आपके लिए जान भी देंगे।

ओवैसी ने मंच से कहा- मुख्तार का नाम लेकर कह रहा हूं मैं किसी के बाप से डरने वाला नहीं हूं। मुख्तार अंसारी एक इंसान था, ज्यूडिशल कस्टडी में था, उसे जहर देकर मार दिया. वह शहीद है और शहीदों के बारे में कहा गया है कि शहीदों को मुर्दा कभी मत कहो वह जिंदा है। लेकिन उनको बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी की सरकार की थी और उसमें वह नाकाम साबित हुए हैं।

 

Continue Reading

Trending