Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सलमान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दबंग खान ने जेल का नहीं इस होटल का खाना खाया

Published

on

Loading

जोधपुर। सलमान खान की परेशानियां दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। काले हिरण शिकार के मामले में सलमान खान की पांच सजा के निलंबन पर सुनवाई करने वाले जोधपुर के जिला एवं सेशन न्यायाधीश ग्रामीण रविंद्र कुमार जोशी का देर रात तबादला हो गया है। उनकी जगह भीलवाड़ा से चंद्रप्रकाश सोनगरा को लगाया गया है।

ऐसे में जज का तबादला होने से सलमान के मामले में सुनवाई टलने की पूरी संभावना है। ऐसा इसलिए कि सामान्य तौर पर जज का तबादला होने पर वे ऐसे मामलों में सुनवाई करने से बचते हैं। इसलिए यदि जिला एवं सेशन न्यायाधीश ग्रामीण रविंद्र कुमार जोशी सुनवाई करने से इंकार करते हैं तो सलमान खान के वकील लिंक कोर्ट में सुनवाई करने का आग्रह कर सकते हैं। यदि कोर्ट इस बात पर विचार नहीं करती है तो रविवार को अवकाश का दिन है। ऐसे में इस मामले में सोमवार को ही सुनवाई होगी। और यदि ऐसा हुआ तो सलमान खान को अभी जेल में रहना होगा।

ऐसे में जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद अपने भाई सलमान खान के लिए दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता ताज होटल का खाना लेकर पहुंची। शुक्रवार को सेशन कोर्ट से जमानत ना मिल पाने के कारण दोनों बहनें काफी मायूश नजर आईं।  जेल में बन्द सलमान खान को वर्दी नहीं मिली है। मिली जानकारी के अनुसार शाम को करीब दो घंटे तक सलमान ने कसरत की। जेल में लौकी की सब्जी बनी। लेकिन सलमान खान ने खाने से मना कर दिया। तभी जेल में बंद भाई सलमान के लिए दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता ताज होटल का खाना लेकर पहुंची, उसके बाद फिर सलमान खान ने खाना खाया।

नेशनल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा एलान, कहा- 77 साल का हो गया हूं, ये मेरा आखिरी चुनाव

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा कि नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 77 साल का हो गया हूं। 82 की उम्र में कौन चुनाव लड़ेगा। इसलिए नए लोगों को मौक़ा देना चाहिए।

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चचौरा में मतदान केंद्र संख्या 24 पर मशीन कहती है कि 50 वोट डाले गए हैं, जबकि वहां सिर्फ 11 वोट डाले गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है। भाजपा नेता 100 मीटर के दायरे में हैं और भगवान राम के बैनर और पोस्टर के साथ हैं। कांग्रेस नेता पंकज यादव पुलिस स्टेशन में हैं, लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुले घूम रहे हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश की 9 सीट पर वोटिंग हो रही है। इन्हीं में एक सीट राजगढ़ भी है जो दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है।

Continue Reading

Trending