Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आमिर खान के धर्म पर शुरु हुई ‘महाभारत’, जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब

Published

on

आमिर खान

Loading

मुंबई। आज कल आमिर अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन इससे ज्यादा वो अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। चर्चा कहें या विवाद? दरअसल आमिर अपनी एक आने वाली फिल्म में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने जा रहे है। ये फिल्म हिन्दुओं के सबसे बड़े महाकाव्य महाभारत की कहानी पर बनेगी।

आमिर खान

विवाद आमिर के कृष्ण का किरदार निभाने पर हो रहा है। इस फिल्म के लिए आमिर ने गुलशन कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘मुग़ल’ को ठुकरा दिया था जो अब अक्षय कुमार कर रहें हैं। आमिर ने एक बार कहा था कि ‘महाभारत में कृष्ण और कर्ण का किरदार मुझे बेहद पसंद है और यदि मौका मिला तो वह यही निभाएंगे।’

आमिर खान

‘महाभारत’ नाम की इस फिल्म आमिर में कृष्ण का ही रोल निभाएंगे। इस बात की पुष्टि होने के बाद इस फ्रेंच मूल के पॉलिटिकल राइटर फ्रेंकॉइस गॉतियर ने ट्विटर पर लिखा, ‘आमिर खान को, जो कि एक मुसलमान हैं, हिंदुओं के सबसे प्राचीन और चर्चित महाकाव्य के किरदार को निभाने का मौका क्यों मिलना चाहिए। क्या बीजेपी भी धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कांग्रेस के रास्ते पर ही चलेगी? क्या मुसलमान एक हिंदू को मोहम्मद का रोल निभाने देंगे?’ इसके बाद आमिर के फैन्स के साथ साथ जावेद अख्तर भी उनके सपोर्ट में आ खड़े हुए।

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि ‘क्या तुमने पीटर ब्रूक्स के प्रोडक्शन में बनी महाभारत नहीं देखी है। मैं जानना चाहता हूं कि इस तरह की सोच देश में फैलाने के लिए तुम्हें किस विदेशी संस्था से पैसे मिले हैं।’ भारत में भी कई असामाजिक तत्व फेसबुक और वॉट्सऐप के ज़रिये, आमिर के खिलाफ धार्मिक मौहौल को बिगड़ने में लगे हुए हैं। ‘महाभारत’ में आने वाला 1000 करोड़ का खर्च मुकेश अंबानी देंगे।

सेलिब्रिटीज को शो से लौटाने वाले कपिल शर्मा को अब सोनी टीवी ने सेट से लौटाया वापस

चारा घोटाला तो बहुत सुना होगा, अब चूहा घोटाला भी जान लीजिए…

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending