Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

सीएम हेल्पलाइन 1076 के कर्मचरियों का प्रदर्शन,कई लोग बेहोश!

Published

on

Loading


लोगो की मदद के लिए बनी हेल्पलाइन के कर्मचारी आज अपने लिए मदद की गुहार लगा रहे है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं बता दें 1076 सैकड़ों कर्मचारियों का चार महीने से वेतन बकाया है। इसे लेकर सैकड़ों कर्मचारियों ने हेल्पलाइन कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कर्मचारियों ने विभूतिखंड थानाक्षेत्र स्थित साइबर टॉवर के छठे फ्लोर पर जमकर हंगामा किया । कर्मचारियों का आरोप है कि होली का त्यौहार भी निकल गया, लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला है।आपको बता दें कि सैलेरी को लेकर पिछले 6 महीनों से श्योरविन कंपनी और काल सेंटर कर्मचारियों का विवाद चल रहा है। आक्रोशित कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी में हेल्प लाइन नंबर 1076 पर लोगों की शिकायत सुनी जाती है। कंपनी में करीब 1500 कर्मचारी तीन शिफ्ट में काम करते है, लेकिन संस्था ने पिछले तीन-चार महीने से सैलरी नहीं दिया। जो कर्मचारी वेतन की मांग करता है उसे बिना सूचना के निकाल दिया जाता है। प्रबंधन की तानाशाही से नाराज कर्मचारियों ने गांधी प्रतिमा पर हंगामा किया था ।

आपको बता दें कि यह हेल्पलाइन एक कॉल कर घर बैठे जनता की शिकायत और समस्या का समाधान करने के लिए शुरू की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से तैयार इस हेल्पलाइन के लिए पांच सौ कर्मचारी प्रति शिफ्ट की क्षमता का कॉल सेंटर गोमती नगर में स्थापित किया गया। 1076 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जनता अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकती है। शिकायत दर्ज करते ही ऑनलाइन संबंधित विभाग को हस्तातरित और संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को मोबाइल संदेश के जरिए उसके समाधान के लिए निर्देशित किया जाता है।

लाइफ स्टाइल

होम्योपैथी से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां, देखें वीडियो

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending