Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

लखनऊ की जमीं पर क्रिकेट के भगवान सचिन के पड़े कदम

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ था। लोग दोपहर से सचिन की एक झलक पाने के लिए बेचैन रहे। भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर  कई साल बाद लखनऊ आए है। जैसे खबर मिली कि सचिन की फ्लाइट का आगमन हो गया है तो उसके बाद उनके दीदार के लिए खेल प्रेमियों की लम्बी कतार देखी जा सकती थी। क्रिकेट के पुरुष सचिन तेंदुलकर के साथ उनके प्रशंसक उनके साथ फोटों खिचवाना चाहते थे। मोबाइल के कैमरों के लगातार फ्लैश चल रहे थे। उनकी फोटों को कैमरे में कैद करने की होड़ मची हुई थी। नौनिहाल सचिन से मिलने के लिए बेताब दिखे जबकि कुछ युवा क्रिकेटर उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते थे।

दरअसल सचिन तेंदुलकर बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का दौरे पर है। उन्होंने यहां मसौली क्षेत्र के बड़ागांव में बुनकरों से मुलाकात की। इसके अलावा सचिन यहां स्प्रीडिंग हैप्पीनेस इंडिया फाउंडेशन और स्काइडर इंडिया कंपनी द्वारा 300 घरों में लगाई गई सोलर पैनल और एलईडी का निरीक्षण किया। सचिन के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। उनकी सुरक्षा में चार सीओ और 125 सिपाहियों की तैनाती की गई है।

सचिन तेंदुलकर बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से वो सड़क मार्ग के जरिए 4: 30 बजे के करीब बाराबंकी के बड़ागांव के लिए रवाना हो गए। जहां स्काइडर इंडिया कंपनी के कंट्री हेड अनिल चौधरी उनका स्वागत किया। बाराबंकी के बड़ागांव के प्रधान ने उनको पौधा देकर किया स्वागत।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending