Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

CM योगी के सामने 1432 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, सांसद रविकिशन भी रहे मौजूद

Published

on

1432 couples tied the knot

Loading

गोरखपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गोरखपुर में 1432 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इस दौरान सभी अपने धर्म के मुताबिक विवाह बंधन में बंधें। एक तरफ सात फेरे तो दूसरी ओर निकाह कर नए सफर की शुरुआत की। इस सामूहिक विवाह में 68 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े रहे।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे। समाज कल्याण विभाग की ओर से चंपा देवी पार्क में यह आयोजन हुआ। प्रत्येक विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए गए। इसमें 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में भेजा व 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य खर्चों के मद में है।

4490 शादियां करा चुकी है योगी सरकार

सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही, जिसमे सांसद रविकिशन भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 4490 शादियां करा चुकी है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों का सुबह साढ़े सात बजे से आना शुरू हो गया। उनका रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। 10 बजे मुख्यमंत्री विवाह स्थल पर पहुंचेंगे।

8.86 करोड़ रुपये होंगे खर्च

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल जोड़ों पर 8.86 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसमें से 1.04 करोड़ रुपये खानपान और व्यवस्था पर खर्च हुए। भोजपुरी गायक राकेश उपाध्याय व उनकी टीम पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति करेगी।

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending