Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सूखाग्रस्त बेहाल बुंदेलखंड में लगेंगे 3527 हैंडपंप

Published

on

Loading

सूखाग्रस्त बेहाल बुंदेलखंड में लगेंगे 3527 हैंडपंप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सूखे के कारण तालाब, कुआं, पोखर और नदियां तक सूखने लगी हैं। ऐसे में मई-जून में स्थिति और ज्यादा भयावह हो जाएगी। हालत के मद्देनजर 3527 हैंडपंप लगाए जाएंगे। सरकार त्वरित आर्थिक विकास योजना से बुंदेलखंड के पठारी व मैदानी इलाकों में 3527 हैंडपंप लगाएगी। इस मद में 20 करोड़ 85 लाख रुपये खर्च होंगे। सबसे अधिक 813 हैंडपंप जनपद के पठारी व मैदानी इलाकों में लगाए जाएंगे।

विशेष सचिव अबरार अहमद ने जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि इसके लिए राज्यपाल ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली किस्त के रूप में 4 करोड़ 17 लाख रुपये जारी किए हैं।

बुंदेलखंड में लगने वाले हैंडपंप :

जिला हैंडपंप लागत (लाख में) जालौन 400 231.33, झांसी 446 259.63 ,  ललितपुर 616 237.92, बांदा 813 439.39 ,  महोबा 575 363.28 , चित्रकूट 336 228.08 , हमीरपुर 341 193.59

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending