Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

हंगरी की अदालत का संदिग्धों को आतंकवादी मानने से इंकार

Published

on

Loading

बुडापेस्ट। हंगरी की एक अदालत ने अपने एक फैसले में कहा कि संदिग्ध आतंकवादी जानकर गिरफ्तार किए गए चार लोग वास्तव में द्वितीय विश्वयुद्ध के समर्थक हैं। 13 नवंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के बाद हंगरी की आतंकवाद-विरोधी पुलिस ने पिछले सप्ताह तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक कार से पुराने हथियार-विस्फोटक बरामद हुए, जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

हंगरी की आतंकवाद विरोधी पुलिस के प्रमुख जानोस हाजदू ने कहा कि चार संदिग्धों में से एक के घर में मशीनगन, साइलेंसर और एक बम निर्माण प्रयोगशाला तक है। बुडापेस्ट की अदालत ने बुधवार को कहा कि ‘मामले की परिस्थितियां दूसरी ओर इशारा करती हैं।’ अदालत ने कहा कि मुख्य संदिग्ध का आतंकवादियों से कोई लेना-देना नहीं है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।

अदालत ने कहा कि मुख्य संदिग्ध ‘अपनी मां व सौतेले बाप के साथ रहता है और वह द्वितीय विश्वयुद्ध का समर्थक है।’ चारों संदिग्धों के खिलाफ बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री बनाने में सक्षम उपकरण रखने का मामला चल रहा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending