Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : मयंक ने दक्षिण को दिलाई पहली जीत

Published

on

Loading

मुंबई | गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद मयंक अग्रवाल के तेज-तर्रार 70 रनों की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र को पांच विकेट से हरा दिया। दक्षिण क्षेत्र की इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इससे पहले हुए दो मैचों में उसे हार ही मिली थी। इस जीत के बाद उसके अब चार अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर।

पश्चिम क्षेत्र की तीन मैचों में यह दूसरी हार है और उसके भी चार अंक हैं लेकिन नेट रन रेट ज्यादा होने के कारण वह अंकतालिका में दक्षिण से एक स्थान आगे है।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर खेलने उतरी पश्चिम क्षेत्र के बल्लेबाज दक्षिण क्षेत्र की नियंत्रित गेंदबाजी के कारण निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 140 रन ही बना पाए। आसान से लक्ष्य को दक्षिण क्षेत्र ने 17.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

उसको मयंक ने 46 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए जीत की दहलीज पर पहुंचाया। वह 136 के कुल स्कोर पर आउट हुए। मंयक के अलावा उनके जोड़ीदार विष्णु विनोद ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा दिनशे कार्तिक (17) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

विनोद और मयंक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। विनोद के जाने के बाद मयंक ने एक छोर से अकेले टीम को जीताने बिड़ा उठाया और कामयाब भी रहे। अंत में पवन देशपांड ने (नाबाद 9) और मुरुगुन अश्विन (नाबाद 1) ने दक्षिण क्षेत्र की पहली जीत की औपचारिकता पूरी की।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पश्चिम क्षेत्र की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान पार्थिव पटेल (10) 25 के कुल योग पर पवेलियन में बैठ गए। यहां से दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेते हुए पश्चिम क्षेत्र को संभलने का मौका नहीं दिया। उसके लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। इरफान पठान और आदित्य तारे ने 26-26 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेल्डन जैकश्न ने 23 रनों की पारी खेली।

दक्षिण क्षेत्र की ओर से चामा मिलिंद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। राहिल शाह, अश्विन और शंकर को दो-दो विकेट मिले।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending