Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सपना है कि फेडरर ट्विटर पर फॉलो करें : पंकज आडवाणी

Published

on

Loading

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 15 खिताब जीत चुके दिग्गज भारतीय बिलियर्ड एवं स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी का कहना है कि वह अभी भी खेलना सीख रहे हैं। आडवाणी ने साथ ही इच्छा जताई कि वह चाहते हैं कि उन्हें किसी दिन दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ट्विटर पर फॉलो करें।

आडवाणी ने हाल ही में आईबीएसएफ स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया। आडवाणी ने पिछले महीने धुरंधर चीनी खिलाड़ी झुआ शिनटोंग को हराते हुए करियर का 15वां विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता। इससे ठीक पहले आडवाणी सितंबर में आईबीएसएफ बिलियर्डस खिताब भी अपने नाम करने में सफल रहे थे। आडवाणी एक ही वर्ष में स्नूकर के लंबे और सीमित दोनों श्रेणियों में खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने।

आडवाणी ने यहां मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मैं अभी भी खेलना सीख रहा हूं। सीखने का कोई अंत नहीं होता।” ट्विटर इंडिया द्वारा आयोजित टॉक शो में आडवाणी ने कहा कि उनका सपना है कि उन्हें स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलान ट्विटर पर फॉलो करें।

आडवाणी ने कहा, “फेडरर मेरे देखे में सर्वाधिक महान खिलाड़ियों में से हैं। उनका ट्विटर आकाउंट सबसे मजेदार है। मेरा सपना है कि फेडरर मुझे ट्विटर पर फॉलो करें।” उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंड फॉलो करना पसंद करता हूं, क्योंकि वह जानकारियों से भरी रहती है। उनके हर निर्णय और मौजूदा मुद्दों पर उनकी प्रतिक्रिया से मदद मिलती है। यहां तक कि सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक को भी मैं फॉलो करना पसंद करूंगा। वह बहुत ही रोचक व्यक्ति हैं।”

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष अक्टूबर में करियर का 14वां विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के बाद आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात के बारे में आडवाणी ने कहा, “प्रधानमंत्री से मिलना मेरे जीवन का बेहद अहम क्षण था। मैं थोड़ा घबराया हुआ था। वह बातचीत करने में बेहद सहज हैं। मैंने उनसे भारत में खेलों की स्थिति और खेल राजनीति पर बात की थी।”

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending