Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी अरब में छोटे कपड़ों में घूमती युवती हुई अरेस्‍ट

Published

on

सऊदी अरब, युवती, अरेस्ट , वीडियो वायरल

Loading

रियाद। सऊदी अरब में उस युवती को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है जिसका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें वह मिनी स्‍कर्ट और क्रॉप टॉप में घूम‍ती नजर आई थी।

इसके बाद से वहां के सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई थी। सऊदी में लागू शरीया कानून के मुताबिक महिलाओं के लिए सख्‍त ड्रेस कोड का प्रावधान है।

मंगलवार को स्‍थानीय मीडिया की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, रियाद पुलिस ने वीडियो में दिखने वाली महिला को ‘अनैतिक परिधान’ पहनने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। हालांकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस ने मामले को पब्लिक प्रोसीक्‍यूटर के हवाले कर दिया है।

बता दें कि वीडियो में सऊदी अरब में मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनकर घूमती दिख रही युवती को देखकर कटटरपंथियों ने काफी नाराजगी जताई थी। कई लोगों ने इस मॉडल को सजा देने की मांग की है।

वहीं, कुछ यूजर इस युवती का समर्थन करते हुए सऊदी में महिलाओं के कपड़ों से जुड़े कानून बदलने की मांग कर रहे हैं। यह वीडियो शुरुआत में स्नैपचैट पर पोस्ट किया गया था। इसमें एक युवती सऊदी के ऑशेगर गांव स्थित ऐतिहासिक किले में घूम रही है। यह गांव राजधानी रियाद से करीब 200 किमी उत्तर–पश्चिम में है।

युवती ने मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहन रखा है। यह गांव नज्द इलाके में है। यह इलाका बेहद कट्टरपंथी माना जाता है और अपने पारपंरिक तौर-तरीकों के लिए जाना जाता है। सऊदी प्रशासन ने इस युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

उनका कहना है कि युवती ने सऊदी के ड्रेस कोड और तौर-तरीकों का उल्लंघन किया है। सऊदी में महिलाएं क्या पहन सकती हैं और क्या नहीं, यह शरिया कानून से तय होता है। यहां महिलाओं के लिए एक ड्रेस कोड तय है। यहां महिलाओं के लिए लम्‍बे और ढीले-ढाले, पूरे शरीर को ढंकने वाले बुर्के (अबाया) पहनना अनिवार्य है।

ज्यादातर महिलाएं ऐसे अबाया पहनती हैं, जिनसे उनका चेहरा, मुंह, सिर और बाल सभी ढंके रहते हैं। कुछ महिलाएं पूरे चेहरे को ढंकने वाला नकाब लगाती हैं। यहां महिलाओं के लिए बेहद सख्त कानून हैं। वह बिना मर्द के घ्‍रों के बाहर नहीं निकल सकती और न बैंक में उनका खाता ही खोला जाता है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending