Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

संबित पात्रा का प्रमोशन तय, इस बड़ी पोस्ट की ओर बढ़े कदम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों राज्यसभा की टिकटों को लेकर मंथन चल रहा है। इसी में से एक नाम निकलकर सामने आया है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का। इसके कयास लगने शुरू हो गए है कि बीजेपी झारखंड से संबित पात्रा को राज्यसभा भेज सकती है।

वहीं एक दो और नामों पर भी चर्चा हो रही है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक संबित पात्रा का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। उल्लेखनीय है कि संबित पात्रा ओडिशा के रहने वाले है लेकिन उनका जन्म धनबाद में हुआ था। इसके अलावा संबित पात्रा की प्रारंभिक शिक्षा बोकारो के चिन्मया विद्यालय में हुई थी।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी, राज्यसभा के लिए उसी राज्य के निवासी को सांसद बनाकर राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। बीजेपी को ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि बाहरी नेता को राज्यसभा भेजने पर उन राज्यों में विरोध के स्वर उठने लगते हैं। भाजपा चाहती है कि वहीं के निवासियों को राज्यसभा भेजकर विरोध को कम किया जा सके।

बता दें कि झारखंड से राज्यसभा की दो खाली हो रही सीटों के लिए 23 मार्च को वोट डाले जाएंगे। रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 मार्च है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 मार्च को होगी वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। यह चुनाव झरखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार और कांग्रेस टिकट से चुने गए प्रदीप बलमुचू की 3 मई को खाली हो रही सीटों के लिए होगा।

नेशनल

सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 15 मई तक के लिए बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े सीबीआई केस में आप नेता मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मामले में आरोप तय करने पर आगे की बहस के लिए 15 मई की तारीख भी तय की है।

वहीं सिसोदिया इसके अलावा दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के केस में न्यायिक हिरासत में पहले ही 8 मई तक है।
दरअसल, ईडी और सीबीआई दोनो ही जांच एजेंसी दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रहे हैं। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

ईडी और सीबीआई ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को लागू करने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है। इसमें आप के नेता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कई मंत्री शामिल रहे हैं। ईडी ने तो हाल ही में इसका मुख्य साजिशकर्ता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को करार दिया है।

 

Continue Reading

Trending