Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 142 अंक ऊपर 

Published

on

Loading

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 142.01 अंकों की तेजी के साथ 29,462.27 पर और निफ्टी 26.20 अंकों की तेजी के साथ 8,895.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114.65 अंकों की तेजी के साथ 29,434.91 पर खुला और 142.01 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 29,462.27 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,522.86 के ऊपरी और 29,108.15 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एसएसएलटी (6.95 फीसदी), हिंडाल्को (3.07 फीसदी), टाटा पॉवर (2.56 फीसदी), टाटा स्टील (2.29 फीसदी) और एलटी (2.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (1.36 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.10 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.08 फीसदी), एसबीआईएन (1.05 फीसदी) और आईटीसी (0.87 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.95 अंकों की तेजी के साथ 8,883.05 पर खुला और 26.20 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 8,895.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,913.45 के ऊपरी और 8,794.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 4.20 अंकों की तेजी के साथ 10,832.61 पर और स्मॉलकैप 10.84 अंकों की तेजी के साथ 11,374.76 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (3.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.36 फीसदी), रियल्टी (1.06 फीसदी), बिजली (0.86 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.90 फीसदी), बैंकिंग (0.60 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.08 फीसदी) और वाहन (0.01 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,342 शेयरों में तेजी और 1,546 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 101 शेयरों के भाव मे कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

नेशनल

राजकोट गेम जोन अग्निकांड : फरार चल रहा चौथा आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस ने 7 लोगों पर दर्ज किया है केस

Published

on

Loading

राजकोट। गुजरात के टीआरपी गेम जोन अग्निकाण्ड हादसे में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड से हुई है। इस प्रकार अब तक मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने घटना में सात लोगों पर केस दर्ज किया है। गुजरात पुलिस को सूचना मिली थी कि हादसे से जुड़ा आरोपी राजस्थान में हो सकता है।

सोमवार रात करीब आठ बजे पालनपुर (गुजरात) की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने आबूरोड शहर पुलिस की मदद से सदर बाजार स्थित कपड़े की एक दुकान पर दबिश दी और यहां से आरोपी धवलभाई पुत्र भरतभाई ठक्कर को हिरासत में लिया। उसे सिटी थाने लाया गया और यहां से पालनपुर क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर राजकोट रवाना हो गई।

गौरतलब है कि राजकोट में अवैध रूप से संचालित गेम जोन में लगी भीषण आग से 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल कई लोग अब भी अस्पताल में जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। गुजरात पुलिस ने मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें धवल ठक्कर, अशोक सिंह जडेजा, किरीट सिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरण, राहुल राठौड़, युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन शामिल हैं।

पुलिस से तीन आरोपियों युवराज, राहुल और नितिन जैन को हादसे के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सोमवार को कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी गुजरात से सटे राजस्थान में जा सकते हैं। इसलिए दोनों राज्यों की बॉर्डर से लगते थानों में अलर्ट किया गया है।

Continue Reading

Trending