Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 95 अंक नीचे

Published

on

शेयर बाजार, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स, सेंसेक्स, रिलायंस, एक्सिस बैंक, बीएसई

Loading

शेयर बाजार, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स, सेंसेक्स, रिलायंस, एक्सिस बैंक, बीएसई

                                   sensex

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 94.98 अंकों की गिरावट के साथ 26,602.84 पर और निफ्टी 39.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,182.45 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.09 अंकों की मजबूती के साथ 26707.91 पर खुला और 94.98 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 26,602.84 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26736.34 के ऊपरी और 26547.05 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (3.23 फीसदी), रिलायंस (1.93 फीसदी), इंफोसिस (0.91 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.51 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – कोल इंडिया (4.42 फीसदी), ओएनजीसी (2.02 फीसदी), पावर ग्रिड (1.78 फीसदी), सिप्ला (1.59 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.55 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7.55 अंकों की मजबूती के साथ 8,229.35 पर खुला और 39.35 अंकों या 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 8,182.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,229.40 के ऊपरी और 8,165.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 100.70 अंकों की गिरावट के साथ 12241.19 पर और स्मॉलकैप 104.14 अंकों की गिरावट के साथ 12118.38 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से तीन सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (0.63 फीसदी), रियल्टी (0.50 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे- धातु (1.70 फीसदी), दूरसंचार (1.19 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.09 फीसदी), पूंजिगत वस्तुएं (1.00 फीसदी)और वित्त (0.83 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 905 शेयरों में तेजी और 1,733 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

बिजनेस

Whatsapp ने दी भारत छोड़ने की धमकी, कहा- अगर सरकार ने मजबूर किया तो

Published

on

Loading

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर उसे उसे संदेशों के एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत में अपनी सेवाएं बंद कर देगा। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की ओर से पेश एक वकील ने कहा कि लोग गोपनीयता के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं और सभी संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।

व्हाट्सऐप का कहना है कि WhatsApp End-To-End Encryption फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने का काम करता है। इस फीचर की वजह से ही मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले ही इस बात को जान सकते हैं कि आखिर मैसेज में क्या लिखा है। व्हाट्सऐप की तरफ से पेश हुए वकील तेजस करिया ने अदालत में बताया कि हम एक प्लेटफॉर्म के तौर पर भारत में काम कर रहे हैं। अगर हमें एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी फीचर को तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो व्हाट्सऐप भारत छोड़कर चला जाएगा।

तेजस करिया का कहना है कि करोड़ों यूजर्स व्हाट्सऐप को इसके एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी फीचर की वजह से इस्तेमाल करते हैं। इस वक्त भारत में 40 करोड़ से ज्यादा व्हाट्सऐप यूजर्स हैं। यही नहीं उन्होंने ये भी तर्क दिया है कि नियम न सिर्फ एन्क्रिप्शन बल्कि यूजर्स की प्राइवेसी को भी कमजोर बनाने का काम कर रहे हैं।

व्हाट्सऐप के वकील ने बताया कि भारत के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नियम नहीं है। वहीं सरकार का पक्ष रखने वाले वकील कीर्तिमान सिंह ने नियमों का बचाव करते हुए कहा कि आज जैसा माहौल है उसे देखते हुए मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की जरूरत पर जोर दिया है। कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई अब 14 अगस्त को करेगा।

Continue Reading

Trending