Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन वीडियो

शील्ड ने किया क्रूज को माफ

Published

on

Loading

मॉडल से अभिनेत्री बनीं ब्रूक शील्ड ने अभिनेता टॉम क्रूज के साथ सुलह के मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि क्रूज ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली थी। मामला दरअसल यह था कि क्रूज ने 2005 में कई साक्षात्कारों में शील्ड को लापरवाह महिला बताया था और मां बनने के बाद अवसाद से बचने के लिए दवाओं का सहारा लेने के लिए उनकी आलोचना की थी।

वेबसाइट ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के अनुसार, एक्सेस हॉलीवुड के साथ एक साक्षात्कार में शील्ड ने बताया कि क्रूज ने अपने व्यवहार और टिप्पणियों के लिए बाद में उनसे माफी मांग ली थी।

उन्होंने कहा, “वह (क्रूज) मेरे घर आए और मैंने उनसे कहा, आप अंदर क्यों नहीं आते। मैं उन पर चिल्लाई नहीं।”

शील्ड ने कहा, “मैं उनसे कहना चाहती थी कि देखिए आपके पास ओवरी नहीं है, तो इस तरह की आप बातें मत कीजिए। उन्होंने कहा कि मुझे पता है, मुझसे गलती हुई है। पता नहीं क्यों मैंने आपके लिए गलत बाते कहीं।”

शील्ड ने कहा कि क्रूज की भावनाओं में सच्चाई थी और वह दिल से माफी मांग रहे थे।

उत्तराखंड

सेना में भर्ती का जज्बा, रात में सड़क पर दौड़ते युवक ने जीता दिल, देखिये वीडियो

Published

on

Loading

सेना में भर्ती होने के लिए उत्तराखंड के युवाओं के मज़बूत हौसले और मुश्किलों को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में 19 साल का लड़का देर रात राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की सड़क पर आधी रात कंधे पर बैग टांगते हुए बिना किसी की परवाह किये दौड़े जा रहा है। इस वीडियो को उत्तराखंड मूल के फिल्मकार विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर शेयर किया है। कापड़ी ने जैसे यह वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर युवक के हौसले को सराहने वालों की बाढ़ आ गई।

कापड़ी ने उसे कार से घर छोड़ने का ऑफर दिया, लेकिन बार-बार अनुरोध के बावजूद लड़का मना करता रहा। सोशल मीडिया पर जिसने भी इस वीडियो को देखा उसने युवक के हौसले की जमकर तारीफ की। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़के ने अपने कंधे पर बैग टांगा हुआ है और सड़क पर तेजी से दौड़ रहा है। रात के 12 बजे युवक को इस तरह दौड़ते देख विनोद कापड़ी ने उसे लिफ्ट देने का ऑफर दिया। लेकिन युवक ने मुस्कुराते हुए इनकार कर दिया। और कहा कि वह दौड़ते हुए ही अपने घर तक जाएगा।

फिर जब कापड़ी ने पूछा कि तुम काम क्या करते हो? तो युवक ने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-16 के McDonalds में काम करता है। जब उन्होंने रात के समय इस तरह दौड़ने का कारण पूछा तो युवक ने कहा कि वह सेना में भर्ती होना चाहता है और काम की वजह से उसे प्रैक्टिस करने का टाइम नहीं मिल पाता। जिस वजह से वह ड्यूटी खत्म करके घर इसी तरह जाता है। इससे उसकी दौड़ने की प्रैक्टिस हो जाती है।

वीडियो में देखे गए इस युवक का नाम प्रदीप मेहरा है जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। विनोद कापड़ी ने इस दौरान उस युवक से काफी सवाल पूछे। जिनके जवाब सुनकर कापड़ी भी भावुक हो उठे।

युवक ने बताया कि उसकी मां का इलाज चल रहा है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। यहां वह अपने भाई के साथ रहता है, और रोजाना इसी तरह 10 किलोमीटर दौड़ता है।

युवक की बातें सुनकर कापड़ी उसकी हिम्मत की दाद देते हैं। प्रदीप के जज्बे को देख हैरान रह जाते हैं। ये वीडियो पूरे पहाड़ में जमकर शेयर हो रहा है। जिस पर पहाड़ के लोग प्रदीप के जज़्बे को काफी पसंद कर रहे हैं और उसे सेना के प्रति लगन और मेहनत से जोड़ रहे हैं।

Continue Reading

Trending