Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

शाहरुख खान ने किया सबसे बड़ा खुलासा, इस दिन छोड़ देंगे एक्टिंग

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख के फैन्स आपको दुनिया के किसी भी कोने में मिल जाएंगे।

शाहरुख को शोहरत विरासत में नहीं मिली बल्कि उन्होंने इसे कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया है। जिन फिल्मों ने शाहरुख को आज बॉलीवुड का बादशाह बनाया है, उन्हीं फिल्मों की वजह से एक्टर को जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी से उभरने में मदद मिली थी। इसका खुलासा उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ एक चैट में किया।

इन दिनों रानी मुखर्जी अलग अंदाज में अपनी फिल्म हिचकी का प्रमोशन कर रही हैं। वे बॉलीवुड सेलेब्स से उनकी सबसे बड़ी हिचकी के बारे में पूछ रही हैं। इसी सिलसिले में जब रानी ने शाहरुख से उनकी सबसे बड़ी हिचकी के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए अपनी एक्टिंग से जुड़ा एक खुलासा भी कर दिया। उन्होंने बताया कि वे कब एक्टिंग करना छोड़ देंगे।

शाहरुख ने कहा, मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी पेरेंट्स का निधन है। जब में 15 साल का था तब पापा गुजर गए थे। 24 साल में मां का निधन हो गया था। हम आर्थिक रुप से स्ट्रॉन्ग नहीं थे। मैं तब मास्टर की पढ़ाई कर रहा था। पेरेंट्स के बिना खाली घर मुझे और मेरी बहन को काटने को दौड़ता था।

एक्टर ने आगे कहा, माता-पिता को खोने का दर्द और अकेलेपन का दुख मेरी जिंदगी पर हावी हो रहा था। तब मैंने अपनी इस हिचकी को एक्टिंग के जरिए भरने की कोशिश की।

वह कहते हैं, एक्टिंग के जरिए मैं अपने इमोशन और भावनाओं का बाहर निकालता हूं। उनका कहना है, मैंने अपने परिवार को कहा है कि जिस दिन सुबह उठकर मुझे लगेगा कि मैं पेरेंट्स से जुड़ी सारी भावनाएं बाहर निकाल चुका हूं। साथ ही मुझे यह एहसास होगा कि बतौर एक्टर अब कोई इमोशन दिखाने को नहीं बचा है। तब मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा।

NEW ?? . Video’s link on my story

A post shared by Rani Mukerji News (Turkey ??) (@ranimukherjeeturkey) on

आपको बता दें, रानी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है। इसमें रानी एक टीचर के रोल में हैं, जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है। इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा हैं जबकि फिल्म को प्रोड्यूस रानी के पति और जाने-माने निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने किया है।

प्रादेशिक

धनबाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

Published

on

Loading

धनबाद। बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.हादसा बेहद भीषण था जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सरिता तिवारी के साथ अपनी कार से धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Continue Reading

Trending