Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

वोटिंग के दौरान मेयर ने शेयर की तस्वीर, बढ़ गईं मुश्किलें, दर्ज हुई एफआईआर

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश में ज़ोरों-शोरों से मतदान जारी है। आज यानि 20 फरवरी को यूपी में तीसरे चरण का चुनाव हुआ। इस दौरान कानपूर मेयर प्रमिला पांडेय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की नेता और मेयर प्रमिला पांडेय ने वोट डालने के दौरान निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई। उन्होंने मतदान करते हुए फोटो खिचवाई।

बता दें कि सिर्फ इतना ही नहीं, प्रमिला पांडेय ने मतदान की गोपनीयता भंग करते हुए यह फोटो अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी पोस्ट की। इसके मद्देनज़र निर्वाचन आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ एक्शन लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कानपुर ने बताया कि प्रमिला पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कानपुर नेहा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, ‘कानपुर में प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है।’ प्रमिला पांडेय के अलावा कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्च के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कानपुर नगर की डीएम के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई- “नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है।”

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending