Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

वैज्ञानिकों ने खोजीं अंतरिक्ष से आने वाली रहस्यमयी रेडियो तरंगें

Published

on

Loading

टोरंटो। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के एक समूह ने पहली बार सुदूर अंतरिक्ष से आने वाली बेहद ऊर्जावान रहस्यमयी तेज रेडियो तरंगों को विधिवत रिकॉर्ड किया। 650 घंटों से अधिक के अभिलेखीय डाटा का विश्लेषण करने के बाद वैज्ञानिकों को पहली बार अंतरिक्ष के बाहरी हिस्से से इन रहस्यमयी रेडियो तरंगों के पुख्ता सबूत मिले।

शोध से मिले तथ्यों से पता चलता है कि ये रहस्यमयी रेडियो तरंगें अंतरिक्ष के अत्यधिक चुंबकीय आवेश वाले क्षेत्र से उत्पन्न हुई हैं, जो संभवत: हाल ही में हुए सुपरनोवा (तारों में होने वाला सबसे बड़ा विस्फोट) या किसी सक्रिय नेबुला के कारण उत्पन्न हुआ। इन बेहद ऊर्जावान रेडियो तरंगों का करीब एक दशक पहले पता लगा और ये बेहद क्षणिक होती हैं।

अब तक वैज्ञानिक इस तरह की सिर्फ 16 रेडियो तरंगें रिकॉर्ड कर पाए हैं, हालांकि उनका मानना है कि अंतरिक्ष में प्रतिदिन हजारों रेडियो तरंगे उत्सर्जित होती रहती हैं। कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया युनिवर्सिटी के खगोलविज्ञानी कियोशी मासुई के अनुसार, “हम अब यह जान गए हैं कि इस विशेष विस्फोट से उत्पन्न हुई ऊर्जा बेहद सघन चुंबकीय क्षेत्र से होकर गुजरती है।”

मासुई और डरबन स्थित क्वाजुलू नटाल विश्वविद्यालय के जोनाथन सीवर्स द्वारा तैयार एक सॉफ्टवेयर के जरिए इन रेडियो तरंगों को रिकॉर्ड किया गया। सॉफ्टवेयर के जरिए कुल 40 टेराबाइट डाटा एकत्रित किया गया है, जिसका विश्लेषण अपने आप में एक चुनौती है। वैज्ञानिक के अनुसार, “इन विशाल आंकड़ों में से हमने कुछ अनोखे संकेतों का पता लगाया है जो अब तक ज्ञात रेडियो तरंगों के लक्षणों से मेल खाते हैं।”

इन संकेतों के अध्ययन से यह भी पता चलता है कि ये रेडियो तरंगें पृथ्वी तक पहुंचने से पहले दो भिन्न आयनीकृत गैस क्षेत्रों से गुजरी हैं। मासुई के अनुसार इन विशाल आंकड़ों के जरिए रेडियो तरंगों के बारे में अब तक ज्ञान जानकारी से कहीं अधिक मालुमात हासिल किए जा सकते हैं और इन रहस्यमयी अंतरिक्ष घटनाओं के बारे में अहम सुराग हासिल किया जा सकता है।

ऑटोमोबाइल

इन आसान उपायों से आप आसानी से बढ़ा सकते हैं अपनी बाइक का माइलेज

Published

on

By

easily increase the mileage of your bike in summer

Loading

नई दिल्ली। जिन बाइक ओनर को माइलेज को लेकर शिकायत रहती है, उनकी शिकायत अब दूर होने वाली है, क्योंकि हम आज आपको बताने जा रहे हैं उन खास टिप्स के बारे में, जिनको फॉलो करके आप अपनी मोटरसाइकिल की माइलेज आसानी से बढ़ा सकते हैं।

बाइक सर्विसिंग

अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में मोटरसाइकिल को ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में सर्विसिंग समय से करवाएं और जरूरी पार्ट्स को भी जरूर चेंज करवाएं।

टॉप स्पीड पर जानें से बचें

अगर आप अपनी बाइक से अच्छे माइलेज की उम्मीद करते हैं, तो उसे एक ही स्पीड में चलाएं। इससे वाहन के इंजन पर अधिक लोड नहीं आता और वो बिना ज्यादा पेट्रोल जलाए अच्छा माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा क्लच दबा कर गाड़ी चलाने और बार-बार ब्रेक लगाने से भी माइलेज पर खराब असर पड़ता है।

ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन करें बंद

अगर आप सिटी राइड कर रहे हैं तो आपको थोड़ा अधिक सचेत रहने की जरूरत है। सिटी राइडिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल्स अधिक पड़ते हैं। अगर आप किसी रेड लाइट पर पहुंचते हैं तो गाड़ी के इंजन को बंद कर दें। इससे माइलेज पर काफी असर पड़ेगा।

लो RPM पर रखें बाइक

अपनी बाइक के RPM को मिनिमम रखें। अगर बाइक की रेस ज्यादा है तो यह ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। इसके अलावा यह स्टार्ट होने पर खड़े-खड़े भी ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। बेवजह रेस देने से बचें।

गियर शिफ्टिंग करें स्लो

गियर शिफ्टिंग अगर तेज की जाए तो इससे इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है और दबाव ज्यादा होने की वजह से फ्यूल कंज्यूमिंग बढ़ जाती है। ऐसे में आपको गियर शिफ्टिंग स्लो करनी चाहिए।

Continue Reading

Trending